हैदराबाद: कौशिक मानेपल्ली (Koushik Manepalli), Director of Orbit Flight Training Center ने उनकी हैदराबाद में प्रस्तावित 3 Full Flight Simulators की स्थापना की योजना के बारे में जानकारी दी। Orbit Flight Training Center और AMST के बीच तय करार के मुताबिक AMST 3 उन्नत तकनीक से लैस IRFOX Full Flight Simulators, जिसमें दो A320 NEO और एक B737 MAX सिम्यूलेटर (simulators) शामिल हैं, मुहैया कराएगी। साथ ही हैदराबाद में आयोजित हुए विंग्स इंडिया एक्जिविशन 2024 (Wings India exhibition 2024) में इसकी औपचारिक घोषणा की गई। ज्ञातव्य हो कि AMST आधुनिक और उन्नत डिजाइन के सिम्यूलेटर तैयार करने में महारत रखती है। बातचीत में श्री कौशिक मानेपल्ली ने बताया कि भारत में निजी क्षेत्र में फ्लाइट सिम्यूलेटर की सुविधा गिनी चुनी कंपनियां ही उपलब्ध करवाती हैं। उनकी कंपनी Orbit Flight Training Center तीसरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी होगी जो अत्याधुनिक और अडवांस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ फ्लाइट सिम्यूलेटर की ट्रेनिंग हैदराबाद में उपलब्ध करवाने जा रही है। Orbit Flight Training Center में थ्योरी लेकचर्स के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्लासरूम की भी व्यवस्था की जाएगी।

क्या है फ्लाइट सिम्यूटेर ट्रेनिंग?
आगे बढ़ने से पहले जान लेते हैं कि फ्लाइट सिम्यूलेटर ट्रेनिंग आखिर है क्या? दरअसल एयरबस या किसी भी एयरक्राफ्ट में कॉकपिट से आप भली भांति परिचित होंगे। जिसके भीतर बैठकर पायलट और सहपायलट उड़ान भरते हैं। उनकी उड़ान विशेषज्ञता की निरंतरता बनी रहे इसके लिए उन्हें अपेक्षित अवधि में निर्धारित घंटों के लिए हर हाल में उड़ान की परिस्थितयों में खुद को बनाए रखना अनिवार्य किया गया है। अब ट्रेनिंग के लिहाज से पायलट अगर पूरी एयरबस को लेकर घूमे तो ये काफी महंगा सौदा साबित हो सकता है। या फिर नए पायलट को बड़ी एयरबस में बैठाकर ट्रेनिंग देना भी खर्चीला होगा। लिहाजा कॉकपिट की तमाम तकनीक से लैस सिम्यूलेटर की व्यवस्था की जाती है। जिसमें बैठकर पायलट या फिर ट्रेनी उसी तरह के झटके या फिर दबाव की प्रक्रिया से गुजरता है, जेसा कि वास्तविकता में उसे उड़ान भरने के दौरान अनुभव होता है। भारत में डीजीसीए बतौर रेगुलेटर काम करती है और उनकी दिशा निर्देश के मुताबिक पायलटों को सिम्यूलेटर ट्रेनिंग के लिए जाना ही होता है।

श्री कौशिक मानेपल्ली ने बताया कि उनकी कंपनी Orbit Flight Training Center की प्राथमिकता है कि भारत में उन्नत और विशिष्ट तकनीक से लैस एविएशन सिम्यूलेटर की व्यवस्था हो।

Poultary

Orbit Flight Training Center ने अपनी कार्ययोजना पर काम भी करना शुरू कर दिया है। इसके लिए पांच एकड़ के करीब जमीन अधिग्रहीत कर ली गई है। साथ ही डीजीसीए और तेलंगाना राज्य सरकार की क्लियरेंस से संबंधित औपचारिकताएं अंतिम चरण में है। कौशिक मानेपल्ली ने बताया कि कैप्टन मुकेश शरण को हेड ऑफ ट्रेनिंग के तौर पर अप्वाइंट किया गया है जो भारतीय वायुसेना के दक्ष पायलट रह चुके हैं। साथ ही इस क्षेत्र से जुड़े उम्दा इंजीनियर्स और प्रोफेशनल्स को कंपनी से जोड़ने की तैयारी की जा रही है।

– विजय कुमार

Bharati Cement