LIC’s Index Plus: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने लाइफ कवर के साथ नई स्कीम लॉन्च करने की घोषणा की है। जिसके बाद एलआईसी के शेयर के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। LIC का ये नया इंडेक्स प्लान (LIC Index Plus) 6 फरवरी से मार्केट में बिक्री के लिए मौजूद होगा। हालांकि ये यूनिट लिंक्ड कैटेगरी की स्कीम होगी जिसमें कुछ हद तक जोखिम ग्राहकों को भी उठाना पड़ेगा। नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस प्लान के तहत बेहतरीन फायदे बताए जाते हैं। LIC ने इसे डोमेस्टिक मार्केट के कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया है और उम्मीद की जाती है कि ग्राहकों का भी सकारात्मक रुझान देखने को मिलेगा।
रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा शेयर
LIC के शेयर सोमवार को रिकॉर्ड हाई पर देखे गए। लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों ने पहली बार 1000 रुपये के रिकॉर्ड को छुआ है। सोमवार को कारोबार खत्म होने तक LIC Share Price करीब ₹50 की तेजी के साथ 995 रुपये के पास थे। इसने अपना 52वीक हाई 1028 का लेवल भी सोमवार को छू लिया।
एलआईसी के शेयर (LIC Share) में धुआंधार तेजी से कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है। इंश्योरेंस कंपनी 8 फरवरी को दिसंबर तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी करेगी इसको लेकर भी एलआईसी के शेयर में लोगों की दिलचस्पी देखने को मिल रही है।
पहली बार शेयर 1000 रुपये के पार
बता दें कि एलआईसी का शेयर जब स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुआ था तब शेयर का प्राइस बैंड 949 रुपये प्रति शेयर था। उस वक्त ये 8 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था। तब से, यह कभी भी 1,000 रुपये की ऊंचाई तक नहीं पहुंच सका, लेकिन सोमवार को इसने 1,000 के स्तर को पार लिया।
1 साल में 66 फीसदी रिटर्न
इंश्योरेंस कंपनी (LIC Share Price) का शेयर 5 दिन में 8 फीसदी, 1 महीने में 20 फीसदी और 6 महीने में करीब 52 फीसदी उछला है। 1 साल में शेयर का रिटर्न करीब 66 फीसदी रहा. 29 मार्च 2023 को एलआईसी का शेयर 52 वीक के निचले स्तर 530.20 पर था। वहां से आज के ऑलटाइम हाई तक इसका उछाल 93.88 फीसदी है।
– विजय कुमार