Mountain View, California, USA - March 30, 2018: One of the Building at Google's headquarters in Silicon Valley. Google is an American technology company that specializes in Internet-related services and products.

हैदराबाद, गूगल (Google) दुनिया की उन कुछ गिनी चुनी प्रतिष्ठित कंपनियों में शुमार है जो अपने कर्मचारियों का खूब खयाल रखती है। लिहाजा हर प्रोफेशनल की एक ललक होती है कि काश उसकी नौकरी गूगल में लग जाती। अब सवाल ये उठता है कि गूगल को किस तरह के प्रोफेशनल्स की दरकार होती है। वैकेन्सी कहां देखें, साथ ही सैलरी और काम के घंटे कितने होंगे आदि आदि। गूगल में नौकरी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को लेकर भी हम यहां जानकारी देंगे। गूगल में नौकरी करना एक सपना है तो इस सपने को साकार करना आसान भी नहीं है। गूगल किसी को भी नौकरी देने से पहले उसे कई पैमानों पर परखता है। चयन प्रक्रिया कई चरणों में होती है, सबसे पहले तो आपके आवेदन की स्क्रूटनी होगी और बड़ी संख्या में आवेदकों को यहीं रिजेक्ट कर दिया जाता है।

गूगल में के लिए अगर आपका आवेदन शॉर्टलिस्ट हो गया तो फिर आपको अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जाता है। अलग अलग जिम्मेदारियों के लिए विभिन्न प्रक्रिया अपनाई जाती है। कुल मिलाकर इतना तय होता है कि गूगल अपने सभी वर्ग के कर्मचारियों को अन्य कंपनियों की तुलना में बेहतर पैकेज और सुविधाएं प्रदान करता है। मल्टीनेशनल कंपनी और वो भी गूगल में काम करना सामाजिक प्रतिष्ठा का विषय भी होता है। गूगल में जॉब करने वाले इंटर्न और फ्रेशर तक को उनकी काबिलियत के हिसाब से लाखों में सैलरी मिलती है। गूगल में मिलने वाली छुट्टियों की फेहरिस्त भी काफी है ताकि आप काम के तनाव को कभी महसूस न करें।

गूगल में नौकरी के लिए क्या अहर्ताएं हैं?

Poultary

गूगल को जहां अनुभवी इम्प्लाइज की दरकार होती है वहीं ये कंपनी बड़ी संख्या में फ्रेशर्स को भी हायर करती है। गूगल में काम करने के लिए कुछ मूलभूत योग्यताएं आवश्यक हैं। इनमें शामिल है सबसे पहले कि आपकी अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। कंप्यूटर बेसिक्स के साथ ही प्रोग्रामिंग भाषा की भी आपको समझ होनी चाहिए। गूगल में गणितीय गुणा भाग की पूरी गुंजाइश होती है लिहाजा आपकी मैथ्स अच्छी हो। साथ ही एनेलिटिकल ज्ञान तो बहुत ही आवश्यक है। मानसिक के साथ ही शारीरिक फिटनेस भी गूगल में जॉब पाने के लिए जरूरी है। हालांकि गूगल में हरेक पॉजिशन के लिए एकेडमिक रिक्वायरमेंट अलग अलग है।

गूगल में जॉब के लिए कहां अप्लाय करें

गूगल में नौकरी करने के लिए वेकेंसी गूगल पर ही सर्च कर सकते हैं। इसके लिए लिंक है google.com/careers , यहीं पर गूगल अलग अलग देशों के लिये इम्प्लाई जरूरतों की पोस्टिंग करता है। आप अपनी योग्यता के हिसाब से किसी खास पद के लिए अप्लाय कर सकते हैं। अपनी स्किल, एजुकेशन क्वालिफिकेशन और अनुभव के हिसाब अगर आवेदन करते हैं तो नौकरी पाने के चांसेस अधिक होती है।

गूगल में फिजिकल एप्लिकेशन की जरूरत नहीं है बल्कि आपको अपना अपडेटेड रेज्यूमे अपलोड करना होता है। जिसमें आप विस्तार से स्किल्स, अनुभव और योग्यता की जानकारी देते हैं।

गूगल में इंटरव्यू की क्या प्रक्रिया है

नौकरी पाने के लिए Google Interview का बड़ा महत्व है। ये कई राउंड में इंटरव्यू होते हैं। अमूमन किसी कैंडिडेट को चार या फिर पांच बार इंटरव्यू राउंड से गुजरना होता है। जिसमें खासकर इंटरव्यू लेने वाला आपको दो पैमानों पर परखता है। पहला ये कि आपने जिस रोल के लिए अप्लाय किया है उसके लिए आप फिट हैं या नहीं। दूसरा ये कि आप पूरे प्रोसेस और टीम वर्क में खुद को ढाल पाने की क्षमता रखते हैं या नहीं। हालांकि गूगल इंटरव्यू का पहला राउंड टेलिफोनिक होता है और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। हो सकता है फर्स्ट राउंड में आपका वीडियो इंटरव्यू लिया जाय। लिहाजा साक्षात्कार के दौरान आपका आत्मविश्वास झलकना चाहिए।

गूगल में किस तरह के कैंडिडेट्स की जरूरत होती है?

गूगल मल्टीनेशनल कंपनी है जिसके ऑफिसेस पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। भारत के गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद शहरों में गूगल ऑफिस हैं (Google Office India). गूगल में खासकर तीन डिपार्टमेंट्स हैं जहां अक्सर वैकेंसीज आती रहती है।

1- इंजीनियरिंग- गूगल में तकनीकी प्रोफाइल के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर, स्टैटिक टाइमिंग एनालिस्ट, एप्लिकेशन डेवलपर, प्रोडक्ट मैनेजर जैसे पदों पर हायरिंग की जाती है.

2- बिजनेस- गूगल बिजनेस या मार्केटिंग विभाग के अंतर्गत क्वांटिटेटिव बिजनेस, बिजनेस मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, सेल्स स्ट्रेटेजी मैनेजर जैसे नॉन टेक्निकल जॉब्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

3- डिजाइन- गूगल में यूजर इंटरफेस डिजाइनर, यूजर एक्सपीरियंस डिजाइनर, यूजर एक्सपीरियंस राइटर, विजुअल डिजाइनर, यूजर एक्सपीरियंस रिसर्चर जैसे पदों पर भी नौकरी कर सकते हैं.

Bharati Cement