हैदराबाद/मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने शेयर बाजार में एक कीर्तिमान खड़ा किया है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 1.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 2957.80 रुपये के 52 वीक के हाई लेवल पर रिलायंस के शेयर पहुंच गए। इस दौरन रिलांस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ट्रेडिंग के दौरान ही 20 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की पहली लिस्टेड कंपनी बन गई है।

बता दें कि फिलहाल RIL ग्रुप के शेयर्स के भाव काफी ऊपर हैं, जिसके कारण कंपनी का मार्केट कैप कीर्तिमान स्तर तक पहुंच सका है। बीएसई से मिली जानकारी के मुताबिक आरआईएल का मार्केट कैप मंगलवार दोपहर 1:15 बजे 19.88 लाख करोड़ रुपये था और शेयर 1.28 % बढ़कर 2,947.95 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की वजह से रचा इतिहास
रिलायंस की सब्सिडियरी कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की हालिया लिस्टिंग काफी सफल मानी जा रही है। इसी के दाम बढ़ने के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सका है।

Poultary

तीन महीने में करीब तीस फीसदी बढ़े रिलायंस के शेयर्स
पिछले तीन महीनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में उछाल देखने को मिली। ये बढ़ोत्तरी करीब तीस प्रतिशत की है जिसके चलते शेयरधारकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है। वहीं एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स पिछले तीन महीने में 10 फीसदी चढ़ा है।

एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं रिलायंस के शेयर्स के बारे में
जानी मानी ब्रोकिंग कंपनी सेंट्रम (Centrum) के विश्लेषकों ने 3,299 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ आरआईएल के शेयर्स और खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट्स की माने तो पूरे भारत में 5जी सेवाएं रोलआउट होने के बाद कंपनी की मौद्रिक आय में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा। जिसके चलते शेयर के दाम और बढ़ेंगे।

एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक‘ऑयल एंड गैस’ सेगमेंट के समर्थन से ‘डिजिटल’ और ‘रिटेल’ में विकास की गति जारी रहेगी। जिसका फायदा भी रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिलेगा।

Bharati Cement