हैदराबाद: 17 फरवरी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नया इंश्योरेंस प्लान (Insurance Plan) पेश किया है। जिसे आज यानी 17 फरवरी 2024 से लोग खरीद सकते हैं। इस पॉलिसी को अमृतबाल (Amritbaal) नाम दिया गया है। साथ ही प्लान को ‘Plan 874’ बताया जा रहा है। पॉलिसी की शर्तें खासकर बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इस चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी (Child Insurance Policy) के कई फायदे हैं जिसके बारे में हम यहां आपको विस्तार से बताएंगे।
एलाआईसी की अमृतबाल (Amritbaal) पालिसी से सेविंग और लाइफ इंश्योरेंस दोनों का फायदा उठाया जा सकता है। खासकर बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए इस पॉलिसी के जरिये आप पर्याप्त फंड जुटा सकेंगे। इसके अलावा पढ़ाई से इतर कई अन्य जरूरतें आप इस पॉलिसी से जुटाई रकम से पूरी कर सकते हैं। इस प्लान में हर 1000 रुपये की बीमा राशि पर 80 रुपये के अनुपात के हिसाब से गारंटी के साथ रिटर्न मिलेगा। 80 रुपये का ये रिटर्न बीमा पॉलिसी के सम इंश्योर्ड में जुड़ता जाएगा। उदाहरण के लिए अगर आपने अपने बच्चे के नाम पर 1 लाख रुपए का बीमा लिया है, तो ऐसे में एलआईसी बीमा राशि में 8000 रुपए जोड़ देगी। ये गारंटीड रिटर्न हर साल पॉलिसी ईयर के आखिर में जोड़ा जाएगा। आपने जितनी अवधि के लिए पॉलिसी ली है, तब तक यह आपकी पॉलिसी में जुड़ता जाएगा।