कोलकाता, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में चार दिवसीय 10th Kolkata four days International Poultry Fair 2024 का आयोजन आगामी 6 फरवरी से शुरू हो रहा है। वेस्ट बेंगाल पोल्ट्री फेडरेशन (West Bengal Poultry Federation) की ओर से आयोजित इस एक्जिविशन में देशभर के पोल्ट्री कारोबारी और स्टूडेंट्स, पोल्ट्री इक्विपमेंट मैनुफैक्चरर्स, पोल्ट्री दवा कारोबारी, फीड एडिटिव कंपनियों के प्रतिनिधि जुटेंगे। इस दौरान इंडस्ट्री विशेषज्ञों के बीच परिचर्चा और सेक्टर को आगे ले जाने की कार्ययोजनाओं पर विचार विमर्श भी किया जायेगा। Novacon नाम से 6 फरवरी को उन्नत और नवीन तकनीक पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया जाएगा, जो सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक चलेगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय साख के कई दिग्गज हिस्सा लेंगे और लोगों के बीच अपने अनुभव साझा करेंगे। कॉन्फ्रेंस का आयोजन ताल कुटीर कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा, जो कि ईको पार्क में ही स्थित है।

सेरेमोनियल डिनर का आयोजन 8 फरवरी को कैफे एकांत, ईको पार्क में रखा गया है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। वैसे आम लोगों के लिए एक्जिविशन का समय सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक रखा गया है। एक्जिविशन आयोजन स्थल का पूरा पता है- Eco Park Major Arterial Road(South-East, Biswa Bangla Sarani, Action Area II), Newtown Kolkata, West Bengal 700156. एक्जिविशन में आमंत्रण के लिए इस पते पर संपर्क कर सकते हैं – Everest House, 46C Chowringhee Road 11th Floor, Room No. C, Kolkata- 700071. इसके अलावा दूरभाष पर जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है- 033-40515757 / 9051555506 / 7719362347, Fax: 033 22885525

पोल्ट्री इंडस्ट्री से जुड़ी नामी गिरामी कंपनियों के स्टॉल एक्जिविशन ग्राउंड में देखे जा सकते हैं। अगर आप भी पोल्ट्री इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और एक्जिविशन में अपना खुद का स्टॉल लगाना चाहते हैं तो नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।

Poultary

Stall booking link
https://ipfkol.com/NewTemplate/SiteMap.aspx

कोलकाता इंटरनेशनल पोल्ट्री फेयर 2024 के 10वें संस्करण के लिए तैयारियां जोरों पर है। साथ ही पोल्ट्री इंडस्ट्री में इसको लेकर उत्साह है। आयोजनकर्ता वेस्ट बंगाल पोल्ट्री फेडरेशन (West Bengal Poultry Federation) से जुड़े लोग दिन रात एककर इस एक्जिविशन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल का पशु संसाधन विकास विभाग (Animal Resources Development Department, Government of West Bengal) भी एक्जिविशन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कर रहा है। देखा गया है कि कोलकाता में आयोजित होने वाले पोल्ट्री एक्जिविशन के प्रथम संस्करण से ही बड़ी संख्या में लोग जुड़े हैं साथ ही इस इंडस्ट्री के विकास में आयोजन की अहम भूमिका रही।

खासकर पूर्वी भारत में पोल्ट्री इंडस्ट्री से जुड़े तमाम दिग्गजों के बीच कई बड़े फैसले लेने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही पोल्ट्री उत्पादों से जुड़ी तमाम कंपनियों की उपस्थिति से बेहतर माहौल की उम्मीद की जा रही है। न सिर्फ भारत बल्कि विश्व के अनेक देशों से कंपनियां इस एक्जिविशन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। आयोजन के दौरान विभिन्न सेमिनार्स को संबोधित करने के लिए पोल्ट्री इंडस्ट्री के जानकारों और विद्वानों को आमंत्रित किया गया है। खासकर पोल्ट्री इंडस्ट्री के विकास, प्रबंधन, बायो सिक्योरिटी, बीमारियां, मार्केंटिंग आदि विषयों पर अहम जानकारियां प्राप्त की जा सकती है।

कोलकाता इंटरनेशनल पोल्ट्री फेयर के आयोजन से सीधे तौर पर पश्चिम बंगाल में पोल्ट्री उद्योग को बड़ा फायदा मिलेगा। इस इंडस्ट्री में पोल्ट्री इंडस्ट्री में पैसा लगाने वाले नए इन्वेस्ट्रस की समझ में इजाफा होगा और उद्योग की जरूरतों के हिसाब से वे अपना मुनाफा तय कर सकेंगे।

कार्यक्रम का शेड्यूल (Program Schedule)

6th February 2024 (10:00am – 6:00pm) Technical seminar- NovaCon (conference on innovation)
6th February 2024 (07:00pm – 9:00pm) Inauguration of the Fair
7th -9th February 2024 (09:00am – 5:00pm) Exhibition
8th February 2024 (06:00pm-10:00pm) Cultural program & Ceremonial Dinner
9th February 2024 (4:00pm- 7:00pm) Closing Ceremony
Glory of previous year-

एक्जिविशन (Exhibition) का मूल उद्देश्य
कोलकाता में आयोजित होने वाले पोल्ट्री फेयर का मुख्य मकसद पोल्ट्री इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को आधुनिक तकनीक से अवगत करवाना है। माना जा रहा है कि इस बार कम से कम 40,000 छोटे और मध्यम वर्गीय पोल्ट्री फार्मर्स इस एक्जिविशन में आएंगे और अपनी जानकारियों में इजाफा करेंगे। न सिर्फ पश्चिम बंगाल बल्कि देश के बाकी हिस्सों से भी पोल्ट्री फार्मर्स ने आने के लिए अपनी बुकिंग्स करवा ली है। पोल्ट्रीत इंडस्ट्री से जुड़े बड़े स्कॉलर्स भी अपने शोध के नतीजों को आम लोगों के साथ साझा करेंगे। विदेशों की बात करें तो बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, नाईजीरिया, म्यांमार जैसे देशों से बड़ी संख्या में विजिटर्स आ सकते हैं।

पोल्ट्री बिजनेस को लेकर टेक्निकल सेमिनार (Technical Seminar) “NOVACON” को लेकर भी लोगों में उत्सुकता है। इस दौरान करीब चौबीस घंटे चलने वाले इस सेमिनार में दिग्गज और पोल्ट्री इंडस्ट्री से जुड़े लोग अपने अनुभव साझा करेंगे जिसका सीधा फायदा छोटे किसानों को मिल सकता है। सेमिनार में पोल्ट्री फार्मर्स, पोल्ट्री उद्यमी, पशु चिकित्सक, अकादमिक हस्तियां, वैज्ञानिक और सरकारी अधिकारी शरीक होंगे।

वेस्ट बंगाल पोल्ट्री फेडरेशन (West Bengal Poultry Federation) की कोशिश है कि पोल्ट्री इंडस्ट्री से जुड़े सभी हितधारक अपने ज्ञानवर्धन के लिए इस एक्जिविशन से जुड़ें। एक्जिविशन में खासकर एक स्टूडेंट जोन बनाया गया है। जहां स्कूल और कॉलेज के छात्र पहुंचकर पोल्ट्री इंडस्ट्री की बारीकियों से रूबरू हो सकेंगे। स्टूडेंट जोन में पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी पशु एवं मत्स्य विज्ञान (West Bengal University of Animal & Fishery Sciences) के प्रोफेसर्स छात्रों का ज्ञानवर्धन करेंगे। इस एक्जिविशन के जरिए कई नई प्रतिभाओं की पहचान भी होगी जो आगे चलकर पोल्ट्री इंडस्ट्री के विकास में अहम भूमिका निभा सकेंगे।

– विजय कुमार

Bharati Cement