Hyundai India IPO: शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराने के लिए एक और ऑटो कंपनी तैयार है। भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai India जल्द ही शेयर बाजार में आईपीओ लेकर उतरने वाली है। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक आईपीओ बाजार में उतरेगी जिसकी प्रक्रिया जारी है। Hyundai India अपना 15-20 फीसदी हिस्सा बेचने की तैयारी में है। बता दें कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के बाद ये दूसरी ऑटो कंपनी है, जो प्राइमरी मार्केट के जरिए शेयर बाजार में प्रवेश कर रही है। कंपनी का टार्गेट मार्केट से पच्चीस हजार करोड़ रुपए जुटाने का है। अगर ऐसा संभव हुआ तो ये LIC के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी होगी।

25000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ के जरिए कंपनी 3 बिलियन डॉलर यानी कि 25000 करोड़ रुपए जुटाने वाली है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी, उन्होंने कहा कि हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) 3.3-5.6 अरब डॉलर तक पूंजी जुटाने के लिए अपनी 15-20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है.

Poultary

LIC को पीछे छोड़ बन सकती है दूसरी कंपनी

कंपनी अगर आईपीओ के लिए आगे बढ़ती है तो यह 21,000 करोड़ रुपये के एलआईसी के आईपीओ को पीछे छोड़कर भारत में सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम बन जाएगा. इस मुद्दे पर संपर्क करने पर कंपनी ने टिप्पणी करने से इनकार किया.

1996 में कंपनी की हुई थी शुरुआत

एचएमआईएल ने 1996 में भारत में परिचालन शुरू किया था और इस समय विभिन्न खंडों में 13 मॉडल बेचती है. कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता है. देशभर में इसके 1,366 बिक्री केंद्र और 1,549 सेवा केंद्र हैं.

8 फरवरी को खुलेगा इस कंपनी का IPO

सोलर सिस्टम बनाने वाली कंपनी अल्पेक्स सोलर लिमिटेड (Alpex Solar Ltd) ने अपने 75 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है. कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 109-115 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. कंपनी के मुताबिक, आईपीओ 8 फरवरी को खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा. एंकर निवेशक 7 फरवरी को बोली लगा पाएंगे. Alpex Solar IPO के शेयरों का आवंटन 13 फरवरी को किया जाएगा और शेयर 15 फरवरी को NSE Emerge पर लिस्ट होंगे. Corporate Capital Ventures अल्पेक्स सोलर आईपीओ (Alpex Solar IPO) के बुक रनिंग लीड मैनेजर है और Skyline Financial Services Pvt Ltd आईपीओ का रजिस्ट्रार है।

Bharati Cement