हैदराबाद, 7 मार्च 2024 : 5th एडिशन हाईबिज टीवी वीमेन्स लीडरशिप अवार्ड्स भव्य समारोह में 50 से अधिक महिलाओं को 17 विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा यंग इंटरप्रेन्योर कैटेगरी में भी विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया।

विजेता पुरस्कृत महिलाओं को एक उत्कृष्ट जूरी की टीम ने चयनित किया। जिसमें नॉमिनीज के प्रोफाइल, उनकी उपलब्धियों, सफलता के सफर आदि पर तवज्जो दी गई। श्रीमती प्रवल्लिका गुडापति (PRAVALLIKA GOODAPATI) को यंग इंटरप्रेन्योर अवार्ड से नवाजा गया। यहां पुरस्कृत सभी महिलाओं की लिस्ट आप देख सकते हैं।

HYBIZ.TV वीमेन्स लीडरशिप अवॉर्ड 2024 (5TH एडिशन)          –           विजेताओं की पूरी लिस्ट
कृषि
S.NO NAME
1 1 MS चंद्रिका पाकी (CHANDRAKALA PAKKI)
2 2 MS कीर्ति चिकोटी (KEERTHI CHEKOTI)
ARTS & CRAFTS
S.NO NAME
3 1 MS विजयालक्ष्मी नारा (VIJAYALAKSHMI NARA)
4 2 DR सुरभी लक्ष्मी शारदा (SURABHI LAKSHMI SHARADA)
5 3 MS रविता मेयर (RAVITA MAYOR)
CSR
S.NO NAME
6 1 MS कौमुदी नागाराजू (KAUMUDI NAGARAJU)
7 2 MS तिरुमुरु प्रवीणा (TIRUMURU PRAVEENA)
EDUCATION
S.NO NAME
8 1 DR जीएलके दुर्गा (GLK DURGA)
9 2 MS श्रावणी असुरी (SRAVANI ASURI)
10 3 DR बंडारू सुजाता शेखर (BANDARU SUJATA SHEKAR)
11 4 प्रोफेसर राधा मेडिसेट्टी (PROF RADHA MADDISETTY)
FASHION
S.NO NAME
12 1 MS दिपाली मेहता (DIPALI MEHTA)
13 2 MS सुधा जैन (SUDHA JAIN)
FINANCE
S.NO NAME
14 1 MS जी अनुपमा (G ANUPAMA)
15 2 MS पी शांति वेंकटेशन (P SHANTHI VENKATESHAN)
16 3 MS अपर्णा रेड्डी (APARNA REDDY)
GOVERNMENT SERVICE
S.NO NAME
17 1 DR दक्ष्याणी पूरिनी (DAKSHAYANI PURINI)
18 2 MS सावित्री सिंह (SAVITRI SINGH)
19 3 MS प्रियंका भुयान (PRIYANKA BHUYAN)
HEALTHCARE
S.NO NAME
20 1 DR सुमिना रेड्डी मन्नुर (SUMINA REDDY MANNUR)
21 2 MS रीना हिंडोचा (RINA HINDOCHA)
22 3 DR गुरुजला शैलजा (GURUJALA SHAILAJA)
23 4 DR वर्षा जोशी (VARSHA JOSHI)
24 5 DR श्री पूजा (SHRI PUJA)
25 6 DR प्रज्ञा रश्मि (PRAGYA RASHMI)
HOSPITALITY
S.NO NAME
26 1 MS एम गायत्री (M GAYATHRI)
HUMAN RESOURCE
S.NO NAME
27 1 MS श्री लता शंकर (SREE LATA SHANKAR)
28 2 MS अली लुबना (ALI LUBNA)
29 3 MS शिरीशा रेड्डी (SHIREESHA REDDY)
MANUFACTURING
S.NO NAME
30 1 MS तडिकोंडा अनुराधा (TADIKONDA ANURADHA)
31 2 MS तुलसी अलिवेनी के (TULASI ALIVENI K)
32 3 MS बोयिनापल्ली कविता (BOYINAPALLY KAVITHA)
MEDIA
S.NO NAME
33 1 MS माधवी सिद्दम (MADHAVI SIDDAM)
REAL ESTATE
S.NO NAME
34 1 DR पोन्नी एम (PONNI M)
RETAIL
S.NO NAME
35 1 MS चारुलता आचार्या (CHARULATHA ACHARYA)
36 2 MS बिल्लम अनुराधा (BILLAM ANURADHA)
37 3 MS सनपनेनी लक्ष्मी प्रसन्ना (SANAPANENI LAKSHMI PRASANNA)
SPORTS
S.NO NAME
38 1 MS नंदिनी अगासारा (NANDINI AGASARA)
39 2 MS पूर्णा मालावत (POORNA MALAVATH)
STARTUPS
S.NO NAME
40 1 MS रमा देवी कन्नेगंटी (RAMA DEVI KANNEGANTI)
41 2 MS श्रीदेवी रेड्डी (SRIDEVI REDDY)
42 3 MS भारती मारागोनी (BHARATHI MARAGONI)
43 4 MS ज्योति वालबोजू (JYOTHI VALBOJU)
YOUNG ENTREPRENUER
S.NO NAME
44 1 MS प्रवल्लिका गुडापति (PRAVALLIKA GOODAPATI)
YOUTH ICONS
S.NO NAME
45 1 MS रेखा हनमनवल ओसवाल (REKHA HANMANVAL OSWAL)
46 2 MS सायरा खायसागी (SAIRA KHAISHAGI)
47 3 MS शीना कौर (SHEENA KAUR)
48 4 MS किशोरी धात्रक (KISHORI DHATRAK)
GOVERNMENT DEPARTMENTAL SERVICES
S.NO NAME
49 1 MS दसारी कल्पना (DASARI KALPNA)- SERP
50 2 MS अनिता रेड्डी (ANITHA REDDY) -SERP
51 3 MS दीपा (DEEPA)-SERP
52 4 MS बानू (BANU)-SERP
53 5 MS विजयाशांति (VIJAYSHANTHI)-SERP
54 6 श्रीमती नारम सरोजनी (NARAM SAROJINI)-VIJAYA OIL
55 7 MS देसबोइना नरसिम्हा (DESABOINA NARASAMMA)-VIJAYA OIL
56 8 MS सोयम सरोजिनी (SOYAM SAROJINI)-VIJAYA OIL
57 9 MS अनीजा गुट्टीकोंडा (ANEEJA GUTTIKONDA)-NAARM

श्री बीवीआर मोहन रेड्डी (BVR Mohan Reddy), फाउंडर चेयरमैन – Cyient ग्रुप सह चेयरमैन एण्ड बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, IIT हैदराबाद और IIT रुरकी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित थे। श्री बीवीआर रेड्डी ने मंच से महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, ” महिलाएं कई ऐसे काम हैं जो पुरुषों से बेहतर कर पाती हैं। वो बेहतर संवाद स्थापित करने के साथ ही दूसरों के साथ उनका समन्वय अच्छा होता है, यही वजह है कि मैंने अपनी कंपनी में चालीस फीसदी महिलाओं को नौकरी दी है।”

Poultary

लॉयन डॉ करिण, ऑनरेरी कॉन्सुलेट ऑफ बुल्गारिया, सीईओ और प्रबंध निदेशक, सुचिर इंडिया बतौर विशिष्ट मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित थे। श्री लॉयन किरण ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं कई अवॉर्ड सेरेमनीज में जाता रहता हूं, लेकिन Hybiz TV वीमेन्स लीडरशिप अवॉर्ड हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है।”

इसके अलावा, गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर मिस करुणा गोपाल वर्ताकावी ( Karuna Gopal Vartakavi), प्रेजिडेंट- फाउंडेशन फॉर फ्यूचरिस्टिक सिटीज ने कहा- ,”हम एक सुनहरे दौर में जी रहे हैं जब महिलाओं और पुरुषों का लिंग अनुपान आदर्श स्थिति में है, फिलहाल 1021 स्त्रियों के मुकाबले देश में 1000 पुरुषों की आबादी है। “

डॉ प्रीती रेड्डी (Dr Preeti Reddy), प्रबंध निदेशक, मल्लारेड्डी हेल्थ सिटी (Mallareddy Health City) ने संबोधित करते हुए कहा, “भारत में महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है साथ ही उन्हें हमेशा खुश रहना है। महिलाएं अगर खुश रहेंगी तो वे अपने परिवार और समाज को भी उल्लास से भर सकेंगी। “

श्री मोहन श्याम प्रसाद मुनागला (Shri Mohan Shyam Prasad Munagala), प्रबंध निदेशक, तेनाली डबल हॉर्स; श्री एलके शामसुंदर (Shri LK Shamsunder), जोनल मैनेजर, एलआईसी ऑफ इंडिया; श्री चंद्रशेखर रेड्डी पी (Shri Chandrashekhara Reddy P), सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सेल्स एण्ड मार्केटिंग, जेमिनी एडिबल्स एण्ड फैट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड; श्री श्रीनिवास मूर्ति (Shri Srinivas Murthy), वाइस प्रसिडेंट TV5 न्यूज ने भी मंच पर पहुंचकर कार्यक्रम को सुशोभित किया।

हाईबिज टीवी वीमेन्स लीडरशिप अवॉर्ड ने एक बार फिर तेलंगाना की उद्यमी और मेधावी महिलाओं को सम्मानित कर साबित किया है कि हमारी आधी आबादी कहीं से कमतर नहीं है। एक ही मंच पर जुटी दर्जनों महिलाओं ने उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित किया साथ ही उन्होंने साबित किया कि महिलाएं अपने दम पर समाज में सकारात्मक बदलाव का माद्दा रखती हैं। इसी मूल आदर्श को ध्यान में रखते हुए Hybiz TV, ऑनलाइन बिजनेस चैनल हर साल महिलाओं को लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित करता है।

5 वें एडिशन का Hybiz Tv वीमेन्स लीडरशिप अवार्ड्स 2024 का आयोजन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के ठीक एक दिन पूर्व हैदराबाद के HICC नोवोटेल में आयोजित किया गया ।

आयोजकों को नॉमिनेशन के तौर पर हजारों महिलाओं की ओर से आवेदन प्राप्त हुए थे। जिन्हें कुल 17 विभिन्न श्रेणियों जिसमें शामिल कृषि, आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट, सीएसआर, शिक्षा, फैशन, वित्त, सरकारी सेवा, हेल्थ केयर, मानव संसाधन, निर्माण, मीडिया, रियल इस्टेट, रिटेल, स्पोर्ट्स, स्टार्टअप और यूथ आइकॉन के तहत प्रतिभागियों का चयन किया गया।

बता दें कि Hybiz Tv वीमेन्स लीडरशिप अवॉर्ड्स की शुरुआत साल 2020 में की गई थी। आयोजन के पीछे हाईबिज टीवी और तेलुगू नाऊ के फाउंडर और प्रबंध निदेशक श्री एम राजगोपाल का विचार था। जिसमें कंपनी की सीईओ डॉ संध्या रानी का भी सहयोग और समर्थन रहा।

इस इवेंट को लेकर डॉ संध्या रानी, सीईओ, Hybiz Tv & तेलुगू नाऊ ने अपने विचार व्यक्त किये, “समाज में मार्गदर्शक और बदलाव के लिए तत्पर महिलाओं के कार्यों का जिक्र करने के मकसद से ये अवॉर्ड सेरेमनी का मंच सबसे उपयुक्त है। ”

श्री एम राजगोपाल, फाउंडर & MD, Hybiz Tv & तेलुगू नाऊ ने कार्यक्रम में मेजबान की भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने कहा, “हम 5 वें हाईबिज टीवी वीमेन्स लीडरशिप अवार्ड की घोषणा करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इन महिलाओं के हाथों में ही समाज के बेहतर भविष्य की चाबी है। ”

कार्यक्रम में शामिल महिलाएं उत्साहित नजर आईं। उन्हें इस बात से खुशी थी कि उनके अथक परीश्रम को हाईबिज टीवी के मंच से मान्यता मिली है।
Hybiz TV ने बतौर मेन स्पॉन्सर KIMS कडल्स और विभिन्न संस्थानों के पार्टनरशिप में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया है। स्पॉन्सर पार्टनर कंपनियों में शामिल थे तेलंगाना स्त्री निधि (Telangana Stree Nidhi), एलआईसी इंडिया (LIC India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), विजया डायग्नोस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostic Centre), फ्रीडम ऑयल्स (Freedom Oils), डबल हॉर्स पल्सेस एण्ड दाल्स (Double Horse Pulses & Dals) और सुभान बेकरी।

Bharati Cement