हैदराबाद: Hybiz.tv रियल्टी अवार्ड्स 2024 कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का मौजूद होंगे। इस आशय का आमंत्रण उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इससे पहले एम Hybiz.Tv और तेलुगु नाउ के संस्थापक और प्रबंध निदेशक राजगोपाल, क्रेडाई हैदराबाद के अध्यक्ष वी राजशेखर रेड्डी सहित आयोजनकर्ता समूह के प्रमुख लोगों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात की और उन्हें औपचारिक निमंत्रण पत्र दिया। श्री विक्रमार्का ने तेलंगाना में रियल्टी सेक्टर के विकास में सरकार के हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ ही आयोजन में शामिल होकर रियल्टी उद्यमियों के उत्साहवर्धन की हामी भरी।
रियल्टी सेक्टर में शीर्ष उद्यमियों या फिर कंपनियों को Hybiz.tv रियल्टी अवॉर्ड्स 2024 से सम्मानित होने का मौका मिल रहा है। इसी सिलसिले में वर्ष 2024 के लिए बड़ी संख्या में कंपनियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। रियल्टी सेक्टर में ये अवॉर्ड काफी मायने रखता है। बता दें कि रियल्टी आइकॉन या फिर डेवलपर्स के चयन में पूरी पारदर्शिता रखी जाती है। Hybiz.tv सलाहकार समिति मापदंडों पर खड़ा उतरने वाले आवेदन ही स्वीकार करते हैं इसके अलावा जूरी सदस्य लंबे विचार विमर्श के बाद ही अवॉर्ड के लिए नामों की घोषणा करते हैं। बता दें कि HYBIZ.TV रियल्टी अवार्ड्स दक्षिण भारत का प्रतिष्ठित सम्मान है जिसके जरिए समर्पित भाव से काम कर रहे रियल्टी उद्यमियों और डेवलपर्स को मान्यता प्रदान की जाती है।
गेस्ट ऑफ ऑनर में इन लोगों के नाम शामिल
Hybiz.tv रियल्टी अवार्ड्स 2024 कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर्स के नामों की घोषणा की जा चुकी है। CREDAI के राष्ट्रीय महासचिव श्री जी राम रेड्डी, श्री विजय वर्धन राव, सीनियर प्रेजिडेंट मार्केटिंग, महा सीमेंट; श्री जय प्रकाश बाबू डी, रीजनल मैनेजर एलआईसी हाउसिंह फाइनांस लिमिटेड; श्री फनींद्र रेड्डी पी, एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, नागार्जुना सीमेंट; श्री वी राजशेखर रेड्डी, प्रजिडेंट क्रेडाई हैदराबाद, श्री वी नरसिम्हा रेड्डी, डायरेक्टर वीरा आरएमसी, श्री अरविंद श्रीमाल, मेनेजिंग डायरेक्टर, फॉर्च्यून आर्ट एलईडी लाईटिंग; श्री जयदेव मील, मैनेजिंग डायरेक्टर, सुधाकर ग्रुप कार्यक्रम के दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर उपस्थित होंगे।
इससे पहले हैदराबाद के मासब टैंक स्थित द गोलकुंडा होटल में हाइबिज टीवी रियल्टी अवॉर्ड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें क्रेडाई हैदराबाद के अध्यक्ष वी राजशेखर रेड्डी, वी नरसिम्हा रेड्डी, वीरा आरएमसी इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक; प्रकाश रागी, निदेशक, बेल्जिन वायर्स एंड केबल्स; फॉर्च्यूनआर्ट एलईडी लाइटिंग की निदेशक अदिति श्रीमाल; और एम राजगोपाल, Hybiz.Tv और तेलुगु नाउ के संस्थापक और प्रबंध निदेशक ने प्रेस को संबोधित किया।
बता दें कि Hybiz.tv, राष्ट्रीय स्तर पर बिजनेस न्यूज के प्रचार प्रसार के लिए ख्यातिलब्ध है, रोजाना करीब 5 लाख दर्शक वर्ग न्यूज पोर्टल या फिर ऑडियोविजुअल माध्यम से इससे जुड़ते हैं। भारत के अलावा Hybiz.tv की लोकप्रियता विदेशों में भी है। निष्पक्ष और पारदर्शी चयन के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, मीडिया हाउस ने अब रियल एस्टेट क्षेत्र में उपलब्धियों को शामिल करने के लिए पुरस्कारों की घोषणा की है। पुरस्कार विजेताओं का मूल्यांकन बढ़ती अर्थव्यवस्था में किफायती आवास उपलब्ध कराने में उनके योगदान के लिए किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफोर्डेबल हाउसिंग के जरिए राष्ट्र-निर्माण में उत्कृष्ठ योगदान देते मानदंड स्थापित करने वाले रियल्टी फर्म्स से नामांकन की अपील की गई। Hybiz.tv ने रियल्टी सेक्टर बारीकियों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों की सावधानीपूर्वक निर्धारित किया है। HYBIZ.TV रियल्टी अवार्ड्स 2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया हालांकि खत्म हो चुकी है। फिर भी इस अवॉर्ड को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है।