शेयर बाजार में मंगलवार यानी 24 सितंबर को जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 85,163 और निफ्टी ने 26,011 का स्तर छू लिया। हालांकि अंत में दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 14 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी के 25 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 25 कंपनियों के शेयल लाल निशान में बंद हुए। मेटल और एनर्जी शेयर्स में तेजी रही। वहीं IT, बैंकिंग और FMCG शेयर्स में गिरावट देखने को मिली।
भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट
हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर आज सबसे ज्यादा 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट 1.54 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.16 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.13 फीसदी और टाइटन के शेयर 1.00 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुए। इनके अलावा नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई।
एशियाई बाजार में भी तेजी देखने को मिली
इसके साथ ही एशियाई बाजार में भी तेजी देखने को मिली। चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 4.15 फीसदी और जापान के निक्केई में 0.57 फीसदी तेजी रही। वहीं हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स भी 4.13 फीसदी चढ़ा।
Shashi Rai