कैंसर ऐसी बीमारी है जो ना केवल एक इंसान को पीड़ित करती है, बल्कि पूरे परिवार का सुख-चैन खत्म कर देती है। इस बीच रूस से एक ऐसी खबर आई है जिसने दुनिया भर के लोगों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है। जी हां, मंगलवार यानी 18 दिसंबर, 2024 को रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जब यह घोषणा की कि उसने कैंसर की वैक्सीन बना ली है, तब लोगों ने इसे सदी की सबसे बड़ी खोज बतानी शुरू कर दी है।

कैंसर वैक्सीन की जानकारी रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई कप्रीन ने रेडियो के जरिए दी। आंद्रेई ने बताया कि रूस ने कैंसर के खिलाफ अपनी mRNA वैक्सीन विकसित कर ली है। वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल से पता चला है कि इससे ट्यूमर के विकास को रोकने में मदद मिलती है। वहीं रूसी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक यह वैक्सीन अगले साल फ्री में रूस के सभी नागरिकों को लगाई जाएगी।

जानें mRNA वैक्सीन के बारे में

mRNA या मैसेंजर-RNA इंसानों के जेनेटिक कोड का एक छोटा-सा हिस्सा है, जो हमारी कोशिकाओं (सेल्स) में प्रोटीन बनाती है। दूसरे शब्दों में कहें तो जब हमारे शरीर पर कोई वायरस हमला करता है तो mRNA टेक्नोलॉजी हमारी कोशिकाओं को उस वायरस से लड़ने के लिए प्रोटीन बनाने का मैसेज देती है। जिसके बाद हमारे इम्यून सिस्टम को जरूरी प्रोटीन मिल जाता है और शरीर में एंटीबॉडी बन जाती है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे कन्वेंशनल वैक्सीन के मुकाबले जल्दी वैक्सीन बन सकती है। साथ ही शरीर की इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।

Poultary

ये देश भी बना रहे कैंसर की वैक्सीन

ब्रिटिश सरकार जर्मनी की बायोएनटेक के साथ मिलकर कैंसर की वैक्सीन बना रही है, वहीं अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनियां मॉडर्ना और मर्क स्किन कैंसर की वैक्सीन बना रही हैं। अमेरिका सहित कुल 7 देशों ने फेफड़े के कैंसर की वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया है।

Shashi Rai
Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here