मोदी सरकार के तीसरे टर्म के 100 दिन पूरे, गृह मंत्री अमित शाह ने बताई उपलब्धियां
मोदी सरकार के तीसरे टर्म के 100 दिन पूरे, गृह मंत्री अमित शाह ने बताई उपलब्धियां

गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के तीसरे टर्म के 100 दिन पूरे होने पर जनता के सामने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक छोटे से गांव के गरीब परिवार में जन्म लेकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बने। 10 साल में दुनिया के 15 अगल-अलग देशों ने मोदी जी को अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया है। इससे देश का गौरव बढ़ा है। शाह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है, पूरे देश में कई संस्थाओं ने उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के नाम से मनाने का निर्णय लिया है।

भारत की बड़ी सड़कों को बढ़ाने का निर्णय

शाह ने कहा कि तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो रहे हैं। इस कार्यकाल में 3 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं हमने घोषित की हैं और इसपर काम भी शुरु हो गया है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के वधवान में 76 हजार करोड़ की लागत से मेगा पोर्ट बनेगा, जो पहले दिन से ही विश्व के 10 प्रमुख बंदरगाहों में शामिल होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 49 हजार करोड़ की लागत से 25 हजार गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने की योजना शुरू की गई है। वहीं 50, 600 करोड़ की लागत से भारत की बड़ी सड़कों को बढ़ाने का निर्णय भी सरकार ने लिया है।

देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सुरक्षित

गृह मंत्री ने कहा कि देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सुरक्षित है और उन्होंने दुनियाभर में भारत का मान भढ़ाया है। शाह ने कहा कि सरकार ने मिडिल क्लास के लिए 100 दिन में कई राहत दी है। 12 करोड़ 31 लाख किसानों के खाते में 3 लाख करोड़ आए हैं। पीएम किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त में 9.5 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए गए। अभी तक कुल 12 करोड़ 33 लाख किसानों को 3 लाख करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं। बासमती चावल के न्यूनतम निर्यात मूल्य को हटा दिया गया है और प्याज के निर्यात शुल्क 40 फीसदी से 20 फीसदी कर दिया गया है।

Poultary
Shashi Rai
Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here