हैदराबाद में शानदार रहा 'द ग्रेट इंडियन आइसक्रीम टेस्टिंग चैलेंज'
बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी ने आंखों पर पट्टी बांधकर आइसक्रीम के स्वाद पहचानने की मज़ेदार चुनौती में भाग लिया।

बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी ने आंखों पर पट्टी बांधकर आइसक्रीम के स्वाद पहचानने की मज़ेदार चुनौती ‘द ग्रेट इंडियन आइसक्रीम टेस्टिंग चैलेंज में भाग लिया।

खास मेहमानों में रहीं एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर सुमाया रेड्डी और डॉ. प्रीति रेड्डी।

इवेंट का आयोजन Hybiz TV और Iceberg Organic Ice Creams ने किया।

हैदराबाद में 27 अप्रैल 2025 को इर्रम मंज़िल स्थित नेक्स्ट प्रीमिया मॉल में ‘द ग्रेट इंडियन आइसक्रीम टेस्टिंग चैलेंज’ का तीसरा संस्करण बड़े धूमधाम से मनाया गया। हजार से ज्यादा लोगों की मौजूदगी ने इस आयोजन को और खास बना दिया।

Poultary

प्रतिभागियों ने आंखों पर पट्टी बांधकर अलग-अलग फ्लेवर की आइसक्रीम चखी और स्वाद पहचानने की अनोखी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस मजेदार अनुभव ने लोगों को हंसी और उत्साह से भर दिया।

मुख्य अतिथियों में शामिल रहे:
  • एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर सुमाया रेड्डी,
  • मल्ला रेड्डी यूनिवर्सिटी की वाइस चेयरपर्सन डॉ. प्रीति रेड्डी,
  • लोकप्रिय RJ शेखर बाशा
  • अभिनेत्री व बिग बॉस 5 की कंटेस्टेंट स्वेता वर्मा
  • Hybiz TV के MD एम. राज गोपाल
  • Hybiz TV LLP की MD डॉ. जे. संध्या रानी
विजेता:
  • ₹1 लाख नकद पुरस्कार: श्रुति
  • ₹50,000 नकद पुरस्कार: विद्यात्रि
  • ₹25,000 नकद पुरस्कार: यशस्वी
  • साथ ही 25 लकी ड्रॉ विजेताओं को भी शानदार गिफ्ट्स मिले।

इस मौके पर डॉ. प्रीति रेड्डी ने कहा, “आइसक्रीम ज़िंदगी की सबसे प्यारी चीज़ों में से एक है। इसे खाने के लिए कोई खास वजह की ज़रूरत नहीं होती। अब लोग हेल्दी और ऑर्गेनिक विकल्प पसंद कर रहे हैं, और Iceberg Organic Ice Creams इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। Hybiz TV और Iceberg को ऐसे मजेदार इवेंट के लिए धन्यवाद!”

खाने-पीने के स्टॉल्स, परिवारों के लिए मनोरंजन और शानदार माहौल ने इस इवेंट को यादगार बना दिया। सभी ने Hybiz TV की इस अनोखी पहल की सराहना की और भविष्य में और ऐसे इवेंट्स की उम्मीद जताई।

Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here