बिलेनियर इलॉन मस्क ने ‘AI चैटबॉट ग्रोक’ को अब लोगों के लिए फ्री कर दिया है। यानी अब इसके इस्तेमाल के बदले कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। यह सोशल मीडिया X पर सभी के लिए उपलब्ध होगा। आपको बता दें, मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने साल 2023 में ‘ग्रोक’ को लॉन्च किया था। इसे X के साथ इंटीग्रेड किया गया था, जिसे यूज करने के लिए X की प्रीमियम मेंबरशिप लोगों को खरीदनी पड़ती थी।

ग्रोक व्यंग्य पसंद करता है

इसकी लॉन्चिंग के बाद मस्क ने X पर लिखा था, ”ग्रोक के पास X प्लेटफॉर्म का रियल टाइम एक्सेस है, जो अन्य मॉडलों की तुलना में एडवांटेज है। यह व्यंग्य पसंद करता है, मुझे यह नहीं पता कि इसे इस तरह किसने गाइड किया है।”

Poultary

वहीं इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट के बारे में मस्क ने बताया था कि इसमें आपको मिलने वाले जवाब में ह्यूमर भी मिक्स है।

जुलाई 2023 में एक नई AI कंपनी शुरू की

इलॉन मस्क ने जुलाई 2023 में एक नई AI कंपनी शुरू की थी, जिसका नाम xAI है। उनका लक्ष्य था कि इस कंपनी के जरिए वे यूनिवर्स के असल स्वरूप को समझ सकें। मस्क ने तब कहा था कि अगले 5 साल में AI, इंसानी बुद्धि से आगे निकल जाएगा। xAI की टीम में डीपमाइंड, ओपन एआई, गूगल रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और टेस्ला में काम कर चुके लोग शामिल हैं।

Shashi Rai

Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here