Vinesh Phogat Disqualified: जब से पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हुई है, हर किसी की नज़र वहां मौजूद खिलाड़ियों और मेडल पर होती है। लेकिन बुधवार का दिन भारत के लोगों के लिए काफी खास था, क्योंकि मंगलवार के दिन भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने कमाल का प्रदर्शन किया था। फोगाट ने एक के बाद एक लगातार तीन मुकाबले जीते और सीधे फाइनल में एंट्री कर ली थी। इसके बाद पूरे देश को यकीन हो गया कि बुधवार को मेडल पक्का है। विनेश 50 किग्रा वेट कैटेगरी में उतरी थी, लेकिन फाइनल से पहले उनका वजन किया गया तो 100 ग्राम ज्यादा था। इस वजह से विनेश को अयोग्य बता दिया गया। ये खबर आते ही देशभर में मायूसी छा गई। देश की संसद में भी यह मुद्दा उठाया गया।
ट्रेनिंग के लिए विदेश भी गई थीं ‘फोगाट’
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में बताया कि, ”सरकार ने विनेश पर 70 लाख 45 हजार रुपए खर्च किए। विनेश को ट्रेनिंग के लिए विदेश भी भेजा गया था। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा को भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि विनेश के अयोग्य घोषित होने पर भारत ने ओलंपिक संघ से इसका विरोध जताया है।”
रेसलिंग में वजन के नियम
रेसलिंग में वेट कैटेगरी होती है। एक पहलवान को अपने बराबर के वजन वाले पहलवान से भिड़ना होता है। बता दें, इस खेल में नियम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) बनाता है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का आर्टिकल 11 कहता है कि, ‘मैच में एंट्री से पहले टीम लीडर को फाइनल एथलीट्स का नाम देना होता है, जो मुकाबले में लड़ेगा। वहीं हर मैच से पहले खिलाड़ी का वजन किया जाता है। वजन का ब्योरा मैच से एक दिन पहले 12वें घंटे तक जमा करना होता है। वजन करवाते समय सिर्फ एक ही पोशाक जिसे ‘सिंगलेट’ कहा जाता है, सिर्फ वहीं पहनने की इजाज़त होती है।
Shashi Rai