Trump attack
Trump attack

Trump attack china launched tshirts: चाहे दुनिया में कुछ भी चलता रहे, पर चीन को बस अपना फायदा ही दिखाई देता है। आपदा को अवसर में बदलना चीन से बेहतर कोई जानता। 13 जुलाई, 2024 को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से जहां दुनियाभर के लोग चकित हैं और इसकी कड़ी शब्दों में निंदा कर रहे हैं, वहीं चीन में दुकानों और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरों वाली टी-शर्ट बिकने लगी है। इस टी-शर्ट पर ट्रंप मुट्ठी बांधकर समर्थकों का हौसला अफजाई करते नज़र आ रहे हैं और उनके चेहरे पर खून लगा है। हालांकि ऐसे संवेदनशील मौके पर चीन की ये हरकत किसी को भी पसंद नहीं आ रही है। दुनिया भर में लोग चीन की आलोचना कर रहे हैं।

चुनाव संबंधी चिन्हों के साथ व्यापार करने में 40 फीसदी वृद्धि

दरअसल चीन, अमेरिका में होने वाले चुनाव से संबंधित हर एक्टिविटी पर बहुत पैनी नज़र रखे हुए हैं, और समय-समय पर जरूरत के हिसाब से उनका फायदा भी उठा रहा है। DHgate के मुताबिक बीते जनवरी महीने से लेकर अब तक चुनाव संबंधी चिन्हों के साथ व्यापार करने में 40 फीसदी वृद्धि हुई है। इसी सिलसिले में चीन के कपड़ा व्यापारियों ने ट्रंप पर हुई गोलीबारी की सबसे वायरल तस्वीर को डाउनलोड करके टी-शर्ट छापना और बेचना शुरू कर दिया है।

इस टी-शर्ट की डीमांड अमेरिका में भी

साउथा चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक- एसोसिएटेड प्रेस ने 13 जुलाई की शाम 6:31 बजे मुट्ठी लहराते हुए ट्रंप की तस्वीर प्रकाशित की थी। वहीं रात 8:00 बजे अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडेन ने ट्रंप पर हुए हमले पर पहली प्रतिक्रिया दी, तब तक चाइनीज मैन्युफैक्चरर टी-शर्ट के साथ तैयार थे। ट्रंप की तस्वीरों वाले टी-शर्ट का पहला बैच रात 8.40 बजे लोकप्रिय चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ताओबाओ पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका था। खास बात यह कि इस टी-शर्ट की डीमांड अमेरिका में भी काफी ज्यादा है।

Poultary
Shashi Rai
Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here