Reliance Infrastructure Share: अनील अंबानी को इन दिनों फायदा ही फायदा हो रहा है। हम बात कर रहे हैं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की। इस कंपनी के शेयर में बीते पांच दिन से तेजी देखने को मिल रही है। बता दें, इस कंपनी का शेयर 99 फीसदी तक टूट चुका था, लेकिन इसमें अब बढ़त देखने को मिल रही है। बता दें, बीते कारोबारी दिन मंगलवार को इसका भाव एक बार फिर से 200 रुपये के पास पहुंच गया था और बुधवार को इसमें फिर जोरदार तेजी देखने को मिली।
99 फीसदी टूट गया था ये शेयर
अनिल अंबानी का शेयर बुधवार को बढ़त के साथ 203.45 रुपये पर ओपन हुआ और कारोबार के दौरान 3.66 फीसदी की तेजी के साथ 209 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि बाजार बंद होने पर ये 2.85 फीसदी चढ़कर 207 रुपये पर क्लोज हुआ। रिलायंस इंफ्रा शेयर में तेजी के चलते इसका मार्केट कैप भी उछलकर 8,200 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ये इंफ्रा सेयर लगातार पांच दिन से गदर मचा रहा है और इस दौरान स्टॉक का भाव 12.64 फीसदी तक चढ़ा है।
ये स्टॉक पांच साल में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ
दरअसल, बीते 4 जनवरी, 2008 को रिलायंस इंफ्रा शेयर का भाव 2514.35 रुपये था, लेकिन ये 10 जनवरी 2020 को करीब 99 फीसदी फिसलकर 24.90 रुपये पर पहुंच गया था। इसके बाद इसने पहले धीमी और फिर तेज रफ्तार से वापसी की और फिलहाल 200 के पार पहुंच गया है। बता दें, शेयर मार्केट के एक्सपर्ट्स इस शेयर के 200 रुपये पार पहुंचने की उम्मीद पहले ही जता रहे थे, हालांकि इसमें गिरावट भी देखी गई। बता दें, भले ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन ये स्टॉक पांच साल में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है।
Shashi Rai