PM Modi in Wayanad: केरल के वायनाड ज़िले में आई प्राकृतिक आपदा ने पूरे देश को हिलाकर रखा दिया है। यहां काफी संख्या में लोगों की मौत हो गई है, जबकि बहुत लोग अभी भी लापता हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त, 2024 को वायनाड में लैंडस्लाइड प्रभावति इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। फिर राहत और पुनर्वास प्रयासों की समीक्षा की और अस्पताल में भर्ती घायलों से भी उन्होंने मुलाकात किया। हवाई सर्वक्षण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन भी मौजूद थे।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जताया आभार
बता दें, प्रधानमंत्री के वायनाड दौरे से पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि- ”थैंक्यू मोदी जी, वायनाड जाकर भयानक त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने के लिए। यह एक अच्छा फैसला है। मुझे पूरा विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री तबाही की भयावहता को सामने से देखेंगे, तो वे इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे”
कुछ दिन पहले राहुल- प्रियंका गांधी ने भी किया था दौरा
कुछ दिन पहले विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी वायनाड पहुंचे थे। राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। दोनों ने भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मुलाकात किया था। बता दें, राहुल गांधी साल 2019 में वायनाड से सांसद चुने गए थे। इसके बाद 2024 में भी राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड से सांसद चुने गए, लेकिन रायबरेली सीट के लिए उनको वायनाड की सीट छोड़नी पड़ी।
30 जुलाई को मची तबाही
दरअसल, 30 जुलाई, 2024 को वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कई में बड़े पैमानै पर भूस्खलन हुआ, जिसकी वजह से बहुत बड़ी तबाही हुई है। अब तक भूस्खलन में 400 से अधिक लोगों की जान चली गई है, जबकि 150 लोग अभी भी लापता हैं।
Shashi Rai