PM Modi In Poland: पोलैंड की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यू्क्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत का दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता। किसी भी संकट में मासूम लोगों की जान की हानि संपूर्ण मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए बातचीत और कूटनीति का समर्थन करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा सघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है।

”आप लंबे समय से भारत के अच्छे मित्र रहे हैं”

गुरुवार को वारसॉ में प्रधानमंत्री मोदी ने पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीको पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनॉल्ड टस्क से कहा, ”आप लंबे समय से भारत के अच्छे मित्र रहे हैं। भारत और पोलैंड की मित्रता को मजबूत करने में आपका बहुत बड़ा योगदान है। आज का दिन भारत और पोलैंड के संबंधों में विशेष महत्व रखता है। आज 45 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड का दौरा किया है। मेरे तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही मुझे ये सौभाग्य मिला है। इस इस अवसर पर मैं पोलैंड की सरकार और यहां के लोगों का विशेष आभार व्यक्त करता हूं।”  

विश्व संस्थानों में सुधार की जरूरत

पीएम मोदी ने अपनी पोलैंड यात्रा के दौरान यह भी बताया कि भारत और पोलैंड इस बात पर सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र और अन्य विश्व संस्थानों में सुधार की जरूरत है। बता दें, भारत लंबे समय से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार की मांग करता रहा है।

Poultary
Shashi Rai
Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here