PM Modi In Brunei: तीन सितंबर को ब्रुनेई दारुस्सलाम पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने शानदार तरीके से स्वागत किया। वहां पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वो ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान के एक होटल में पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद भारतीय लोगों ने उनका स्वागत किया।
दोनों देश कूटनीतिक संबंधों का 40 साल मना रहे
पीएम मोदी ऐसे समय ब्रुनेई दौरे पर गए हैं, जब भारत और ब्रुनेई अपने कूटनीतिक संबंधों का 40 साल मना रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के हिसाब से अहम है। दोनों देश रक्षा सहयोग में संयुक्त वर्किंग ग्रुप स्थापित करना चाहते हैं।
यात्रा शुरू करने से पहले पीएम मोदी ने क्या कहा?
ब्रुनेई और सिंगापुर दौरा शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और हिंद-प्रशांत के लिए उसके दृ्ष्टिकोण में महत्वपूर्ण भागीरदार बताया और कहा कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के अलावा वृहद आसियान क्षेत्र के साथ भी भारतीय साझेदारी और मजबूत होगी और नए क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशे जाएंगे।
”हमारा सहयोग और मजबूत होगा”
बिदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री की इस यात्रा से ब्रुनेई के साथ रक्षा सहयोग, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सहयोग, क्षमता निर्माण, संस्कृति के साथ-साथ लोगों के बीच अदान-प्रदान सहित सभी मौजूदा क्षेत्रों में हमारा सहयोग और मजबूत होगा।
Shashi Rai