आज देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकानाएं दी है। वहीं कुछ छात्राओं ने पीएम आवास पहुंचकर पीएम मोदी को राखी बांधी। छात्राओं द्वारा जो राखी बांधी गई वह बहुत खास है क्योंकि उसमें उनकी दिवंगत मां की फोटो लगी है, जिसमें प्रधानमंत्री अपनी मां के पैरों को धोते हुए नजर आ रहे हैं।
राखी के बीच में पीएम की दिवंगत मां की तस्वीर
दरअसल, पीएम मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया है। यह मां और धरती माता के प्रति जन-सम्मान का प्रकटीकरण है। पीएम के आह्वान पर देश का हर व्यक्ति एक पौधा लगाकर मां और धरती माता के प्रति सम्मान प्रकट कर रहा है। स्कूली छात्राओं ने भी प्रधानमंत्री को जो राखी बांधी है उसमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संदेश लिखा हुआ है, और इस राखी के बीच में उनकी दिवंगत मां को तस्वीर लगी हुई है।
‘पावन पर्व सभी के रिश्तों में नई मिठास लेकर आए’
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि, ”सभी देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एव सौभाग्य लेकर आए।’ साथ ही पीएम मोदी ने कहा है कि सावन के आखिरी सोमवार को लेकर भी हर साल श्रावण मास के पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के प्यार एवं पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है।
Shashi Rai