हैदराबाद, आसमान छूती पेट्रोल की कीमतों ने लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ मोड़ा है। जिसमें ओला स्कूटर के प्रति ग्राहकों का खासा रुझान है। इससे पहले ओला स्कूटर की महंगी कीमत के चलते लोग खरीदने में झिझक रहे थे। अब ओला इलेक्ट्रिक व्हिकल्स ने अपने कई मॉडल्स के दाम में भारी कमी का एलान किया है। साथ ही क्रेडिट कार्ड पर अलग से आप डिस्काउंट पा सकते हैं। ओला S1 X+, S1 एयर और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में 25 हजार रुपए तक की कटौती की गई है। इससे S1 प्रो की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.30 लाख, S1 एयर की कीमत ₹1.05 लाख और S1 X+ की कीमत ₹85,000 हो गई है। ये ऑफर 29 फरवरी तक ही उपलब्ध होंगी।

कस्टमर्स सिलेक्टेड क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपए तक के कैश डिस्काउंट का अलग से फायदा उठा सकते हैं। फाइनेंस ऑप्शन में जीरो डाउन पेमेंट और नो कॉस्ट EMI के जरिये तत्काल बिना कुछ चुकाए ओला स्कूटर आप घर ला सकते हैं।

ओला स्कूटर की बैटरी पर वारंटी
ओला स्कूटर की सबसे खासितय ये है कि कंपनी ने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक पर 8 साल/80,000 किलोमीटर की वारंटी दे रखी है। ग्राहक महज 5,000 रुपए चुकाकर एक लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी अलग से ले सकते हैं। जबकि 12,500 रुपए में 1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी का विकल्प भी आपको दिया जाता है।

Poultary

ओला स्कूटर खरीदने वालों का लगा तांता
कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘हम आप सभी के लिए फरवरी माह के लिए आज से अपने ई-स्कूटरों कीमतें ₹25,000 तक कम कर रहे हैं। हमारे सभी ग्राहकों के लिए वैलेंटाइन डे का गिफ्ट।’ इस आकर्षक ऑफर की घोषणा होते ही ग्राहकों की भीड़ ओला ईवी आउटलेट्स पर देखने को मिलने लगी है। सीईओ अग्रवाल ग्राहकों के रुझान से काफी खुश हैं। स्टोर्स पर भीड़ ने कंपनी को उत्साहित किया है साथ ही बेहतर मॉडल पेश करने के लिए भी ओला स्कूटर प्रतिबद्ध है। भारत में महंगे होते पेट्रोल के दाम के चलते लोग तेजी से EV को अपना रहे हैं।

ओला स्कूटर के डिजाइन और फीचर्स
ओला के S1 रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटरों एक जैसा ही नजर आता है। इनमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबोर्ड, 34 लीटर का बूट स्पेस और LED टेललैंप मिलेंगे। 7 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी दिया गया है। साथ ही स्कूटर में सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट और LED टेललैंप मिलती हैं। इसके निचले हिस्से में ब्लैक क्लैडिंग और स्टील व्हील्स भी उपलब्ध हैं।​​​​​​​

चार्जिंग नेटवर्क बेहतर सेवा का कंपनी की ओर से दावा
ओला इलेक्ट्रिक भारत में ओला सर्विस सेंटर बढ़ाने पर जोर दे रही है। ताकि ग्राहकों को परेशानी न हो। कंपनी की योजना 50% सर्विस नेटवर्क के विस्तार की है। अप्रैल 2024 तक ओला सर्विस सेंटर नेटवर्क की संख्या 600 तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। हाल के कुछ महीनों में ओला का लक्ष्य अपने सर्विस सेंटर में दस गुणा इजाफे का है।

वर्तमान में देशभर में 1000 चार्जिंग स्टेशन हैं, जिन्हें जून तक बढ़ाकर 10,000 किया जाएगा। कंपनी फास्ट चार्जर इंस्टॉल करेगी जो होम चार्जर से 75% ज्यादा फास्ट चार्जिंग करेंगे और इनसे करीब 20 मिनट के चार्ज में 50km तक की रेंज मिलेगी। ग्राहक ₹29,999 में फास्ट चार्जर खरीदकर अपने घर या ऑफिस में भी इंस्टॉल करवा सकेंगे।

Bharati Cement