NEET Case: नीट पेपर लीक मामले की सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने कुल 38 याचिकाओं पर सुनवाई की। सीजेआई ने कहा कि 11 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी। इस दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश सभी वकील अपनी दलील पेश करेंगे कि आखिर परीक्षा दोबारा क्यों नहीं होनी चाहिए। CBI भी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। आज कुल 38 याचिकाओं पर सुनवाई हुई।
केंद्र सरकार ने अपना पक्ष रखा
केंद्र सरकार ने कोर्ट के सामने री-एग्जाम को लेकर अपना पक्ष रखा। बता दें शुक्रवार को शिक्षा मंत्रालय
ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर करके नीट एग्जाम रद्द करने की मांग का विरोध किया था। हलफनामे में कहा गया है कि कथित गड़बड़ी केवल पटना और गोधरा केंद्रों में हुई थी, और व्यक्तिगत उदाहरणों के आधार पर पूरी परीक्षा रद्द नहीं की जानी चाहिए।
छात्रों के लिए होगा हानिकारक
शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग के डायरेक्टर वरुण भारद्वाज द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामें में कहा गया है कि अगर परीक्षा रद्द कर दी जाती है तो यह लाखों छात्रों के शैक्षणिक करियर से जुड़े बड़े सार्वजनिक हित के लिए ज्यादा हानिकारक होगा। पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
Shashi Rai