हैदराबाद: अगर आप कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में इसके सेफ्टी फीचर की बात सामने आती है। बता दें कि ग्लोबल NCAP एजेंसी कारों के विभिन्न मॉडल को सेफ्टी के लिहाज से आंकती है और रेटिंग जारी करती है। अब NCAP के लिहाज से भारत में कारों के कौन कौन से मॉडल हैं ये जानना ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी है।

हम यहां पांच टॉप सेफ्टी फीचर वाली कारों की लिस्ट दे रहे हैं जो भारतीय बाजार में उपलब्ध है। परिवार के साथ अगर आप हाईवे पर सफर कर रहे हैं और भगवान न करे कि कुछ अनहोनी हो जाय तो इन कारों में बैठे लोगों को चोट चपेट का कम खतरा होता है। अच्छे सेफ्टी फीचर्स वाली फैमिली कार ही लेने की एक्सर्ट्स भी सलाह देते हैं। क्योंकि जान है तो जहान है। आप अधिक कीमत चुकाकर तड़क भड़क वाली कार घर तो ले आएंगे, हो सकता है आकस्मिक दुर्घटना के वक्त ये आपको अधिक नुकसान पहुंचा दे।

ग्लोबल NCAP एजेंसी कारों के मॉडल को क्रैश टेस्ट की कसौटी पर कसती है। कारों को पथरीले उबड़ खाबर रास्तों से गुजारना, ऊंचाई से गिराना जैसे मानक भी इसमें शामिल होते हैं। इसके बाद नतीजों के मुताबिक ही NCAP कारों की सेफ्टी रेटिंग जारी करती है।

Poultary

ये हैं भारत की पांच सबसे सुरक्षित कारें

Tata Safari/Harrier
टाटा मोटर्स की फ्लैगशिप SUVs सफारी और हैरियर भारत की सबसे सेफ कार हैं. ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में इन्हें सबसे ज्यादा 34 में से 33.05 पॉइंट्स मिले हैं. 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली सफारी की एक्स-शोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये और हैरियर की एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होती है.


Tata Nexon
टाटा नेक्सॉन सबसे लेटेस्ट कार है जिसे ग्लोबल NCAP ने टेस्ट किया है. अब तक कुल तीन बार इसका क्रैश टेस्ट हुआ है. तीसरे टेस्ट में नेक्सॉन देश की दूसरी सबसे सेफ कार बन गई है. इसे 34 में से 32.22 पॉइंट्स हासिल हुए हैं. नेक्सॉन की शुरुआत एक्स-शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये है.


Volkswagen Virtus/Skoda Slavia
फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इन्हें 34 में से 29.71 पॉइंट्स मिले हैं, जिसके बलबूते ये तीसरी सबसे सेफ कारें बन गई हैं. फॉक्सवैगन वर्टस का स्टार्टिंग एक्स-शोरूम प्राइस 11.56 लाख रुपये है, जबकि स्कोडा स्लाविया की एक्स-शोरूम कीमत 11.53 लाख से शुरू होती है.


Volkswagen Taigun/Skoda Kushaq
फॉक्सवैगन टायगुन और स्कोडा कुशाक मामूली अंतर से पीछे रह गए. क्रैश टेस्ट में 34 में से 29.64 पॉइंट हासिल करके इन्हें 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. चौथे नंबर पर काबिज टायगुन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.70 लाख रुपये है. वहीं, कुशाक का स्टार्टिंग एक्स-शोरूम प्राइस 11.89 लाख रुपये है.


Mahindra Scorpio N
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन भारत की पांचवी सबसे सेफ कार है. 34 में से 29.25 पॉइंट के साथ इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. लिस्ट की सभी कारों की तरह स्कॉर्पियो N में भी सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.60 लाख रुपये से शुरू होती है.

  • विजय कुमार
Bharati Cement