Muhammad Yunus called PM Modi: बांग्लादेश इस वक्त पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। देश में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने को लेकर दुनिया भर से प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस बीच बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया है। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर दी है।
अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया है कि उन्हें प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने फोन किया था। इस दौरान दोनों नेताओं ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर चर्चा किया। भारत ने लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत का समर्थन दोहराया। वहीं मोहम्मद यूनुस की तरफ से बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है।
PM मोदी ने लाल किले से बांग्लादेश का जिक्र किया था
बता दें, शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बीते 8 अगस्त, 2024 को मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली थी। यूनुस के शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी थी। वहीं भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से बांग्लादेश का जिक्र किया था। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि बांग्लादेश में हालात जल्द ठीक हो जाएंगे। प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा था कि भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है और वह बांग्लादेश की विकास यात्रा में उसका शुभचिंतक बना रहेगा।
Shashi Rai