Lok Sabha Speaker
Lok Sabha Speaker

‘ओम बिरला’ एक बार फिर Lok Sabha Speaker चुने गए हैं। बुधवार को NDA उम्मीदवार बिरला को ध्वनिमत से लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया। विपक्ष ने वोटिंग की मांग की थी। विपक्ष के उम्मीदवार कोडिकुन्निल सुरेश थे। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने यह मांग खारिज कर दिया। वहीं ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी आसन तक उन्हें छोड़ने गए। वहीं आसन तक पहुंचने पर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि आपकी चेयर है आप संभालें।

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने ओम बिरला को स्पीकर निर्वाचित होने के बाद उन्हें बधाई दी और कहा कि एक सांसद के रूप में आपकी कार्यशैली सीखने योग्य है। 17वीं लोकसभा के दौरान आपकी अध्यक्षता में जो निर्णय हुए, जो सुधार हुए वो आपकी भी और सदन की भी विरासत है। जब भविष्य में विश्लेषण होंगे तब लिखा जाएगा कि आपकी अध्यक्षता वाली 17वीं लोकसभा की बहुत बड़ी भूमिका रही है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हम सबको विश्वास है कि आने वाले पांच साल आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे।

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दी बधाई

वहीं विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने पर ओम बिरला को बधाई दी और कहा कि मुझे विश्वास है कि आप विपक्ष की आवाज दबने नहीं देंगे।

Poultary

हम जनता की अपेक्षाएं पूरी करें- स्पीकर

वहीं सांसदों के भाषण के बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है। जनता की आकांक्षांए अपेक्षाएं बढ़ी हैं। इसलिए हमारा दायित्व है कि हम जनता की अपेक्षाएं पूरी करें। यह हमारे रचनात्मक चिंतन की लोकशभा होनी चाहिए। पक्ष-विपक्ष की मर्यादित समहति होनी चाहिए।

Shashi Rai
Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here