Lok Sabha Elections 2024
सरकार गठन के बाद लोकसभा स्पीकर चुनाव की तैयारी तेज
Lok Sabha Elections 2024 का परिणाम काफी दिलचस्प रहा। वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने तमाम वादों से जनता को लुभाने की पूरी कोशिश की, लेकिन घोषित परिणामों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। वैसे इस बार भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) 240 सीटें जीतकर देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी, लेकिन उसे सरकार बनाने के लिए अपने सहयोगी दलों पर निर्भर होना पड़ा, क्योंकि देशभर में NDA को 292 सीटों पर जीत हासिल हुई। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A के पक्ष में 234 सीटें आईं। जबकि अन्य पार्टियों को 18 सीटें मिली।

तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने मोदी

साल 2014 से देश की सत्ता संभाल रहे पीएम मोदी, 9 जून 2024 को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने। शपथ ग्रहण में 7 देशों के नेताओं की मौजूगी रही। भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ पॉलिसी और ‘सागर विजन’ के तहत श्रीलंका, मॉरीशस, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव, सेशेल्स और भूटान के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया था।

नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू बने ‘किंगमेकर’

देश में दो बार अपने दम पर सरकार चलाने वाली बीजपी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुमत का आंकड़ा नहीं जुटा पाई। ऐसे में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू किंगमेकर की भूमिका में आ गए। दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था उसमें से 12 सीटों पर जीत हासिल हुई, वहीं आंध्र प्रदेश में चंद्र बाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को 16 सीटें मिलीं। इन दोनों के समर्थन से मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने।

होने वाला है लोकसभा स्पीकर का चुनाव

9 जून को देश में NDA की सरकार तो बन गई, लेकिन अभी लोकसभा स्पीकर का चुनाव होना बाकी है। बीजेपी ने इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है कि वो सहयोगी पार्टियों और विपक्ष से बात कर स्पीकर को लेकर आम समहमति बनाने का प्रयास करें।

किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं? 

  • बीजेपी – 240
  • कांग्रेस – 99
  • सपा- 37
  • तृणमूल कांग्रेस- 29
  • डीएमके- 22
  • टीडीपी- 16
  • जेडीयू- 12
  • शिवसेना (यूबीटी) – 09
  • शिवसेना (शिंदे) – 07
  • एनसीपी (शरद पवार)- 08
  • एलजेपी- 05
  • वाईएसआरसीपी- 04
  • आरजेडी – 04
  • सीपीआईएम- 04
  • इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग- 03
  • आम आदमी पार्टी- 03
  • झारखंड मुक्ति मोर्चा- 03
  • जनसेना पार्टी- 02
  • सीपीआई (एमएल) -02
  • वीसीके- 02
  • जेडीएस -02
  • सीपीआई-02
  • आरएलडी- 02
  • जेएंडके नेशलनल कांग्रेस -02
  • यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी- 01
  • अमस गण परिषद- 01
  • हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा- 01
  • केरला कांग्रेस- 01
  • आरएसपी- 01
  • एनसीपी- 01
  • वाइस ऑफ पीपुल्स पार्टी -01
  • जारम पीपुल्स मूवमेंट- 01
  • शिरोमणि अकाली दल -01
  • राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी- 01
  • सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा- 01
  • एमडीएमके- 01
  • आजाद समाज पार्टी – 01
  • अपना दल (सोनेलाल) -01
  • एजेएसयू पार्टी- 01
  • एआईएमआईएम- 01
  • निर्दलीय-07
-Shashi Rai 
Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here