हैदराबाद, Hybiz tv महिला दिवस के मौके पर महिलाओं की प्रतिष्ठा और उपलब्धियों को मान्यता देते हुए हर साल हाईबिज टीवी वीमेन्स लीडरशिप अवार्ड्स ( Hybiz.TV Women’s Leadership Awards) प्रदान किया जाता है। साल 2024 में इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए नामांकन जारी है। जहां न सिर्फ जानी मानी हस्तियां बल्कि आम घरेलू और कम चर्चित महिलाओं को उनकी उपलब्धि के लिहाज से उचित सम्मान प्रदान किया जाना है। इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को है, और इसके ठीक एक दिन पहले इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया जा रहा है।

Hybiz.tv Women’s Leadership Awards 2024 के पांचवे एडिशन को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है, और हजारों की संख्या में आवेदन अब तक प्राप्त हुए हैं। अवॉर्ड सेरेमनी आगामी 7 मार्च को HICC Novotel में आयोजित होना है। इस मौके पर गणमान्य हस्तियां महिलाओं को अवार्ड देकर प्रोत्साहित करेंगे। Hybiz.tv टॉप पांच ऑनलाइन बिजनेस चैनल्स (top five online business channels) में शुमार है, जिसके दर्शक वर्ग की फेहरिस्त लाखों में है। समाज के विभिन्न वर्गों को प्रोत्साहन देने के लिहाज से अलग अलग कैटेगरीज में Hybiz.tv पुरस्कार प्रदान करता है। इसके लिए बकायदा नॉमिनेशन तारीख की घोषणा की जाती है। साथ ही पूर्व घोषित पैनल बेहद पारदर्शिता के साथ सुयोग्य उम्मीदवारों का विभिन्न कैटेगरीज में पुरस्कारों के लिए चयन करते हैं। Hybiz.tv न सिर्फ प्रसार माध्यम और खबरों के जरिए अपनी विश्वसनीयता कायम रखे हुए है। बल्कि इनके अवॉर्ड्स को भी गौरव हासिल है। साथ ही कई नामी गिरामी हस्तियों ने बेहद सम्मान के साथ इसे इससे पहले ग्रहण किया है।

Hybiz.tv Women’s Leadership Awards में किन महिलाओं को मिलेगा सम्मान?
इस अवार्ड के ग्रहिताओं में खासकर उन महिलाओं को तवज्जो दी जाती है जिन्होंने 17 निर्धारित कैटेगरीज में अपने उल्लेखनीय कार्यों से गहरी छाप छोड़ी हो। यहां ध्यान देने वाली बात ये कि इस अवार्ड शो के लिए नामी गिरामी महिलाओं को ही नहीं, बल्कि आम घरेलू महिलाओं को भी तवज्जो दी जाती है। शर्त इतनी भर है कि उन्होंने अपने कार्यों से समाज के बड़े वर्ग में सकारात्मक बदलाव के साथ उपलब्धि हासिल की हो। ऑनलाइन नॉमिनेशन के वक्त विस्तार से अपनी उपलब्धियों की चर्चा करनी होती है।

Poultary

वीमेन्स लीडरशिप अवार्ड के लिए कैसे करें नामांकन?
नामांकन दाखिल करने के लिए आपको https://hybiz.tv/hybizwlawards2024/ लिंक पर क्लिक करना है। यहां आप न सिर्फ खुद के लिए बल्कि किसी अन्य परिचित महिला अचीवर के लिए भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। यहां विभिन्न कैटेगरीज जिसमें शामिल है एग्रीकल्चर, आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स, सीएसआर, एजुकेशन, हॉस्पिटैलिटी, ह्यूमन रिसोर्सेस, मैनुफैक्चरिंग, मीडिया, फैशन, फाइनांस, गवर्नमेंट सर्विसेज, हेल्थकेयर, रियल इस्टेट, स्पोर्ट्स, स्टार्टअप, यूथ आइकॉन के अंतर्गत नामांकन दाखिल किया जा सकता है। ऐसा नहीं कि सिर्फ हैदराबाद महानगर में रहने वाली महिलाएं ही इस अवॉर्ड की हकदार हैं, बल्कि सुदूर ग्रामीण परिेवेश की महिलाओं को भी नामांकन के लिए आमंत्रित किया जाता है। जिन्होंने अपने कार्यों से समाज को प्रभावित किया हो। हां, ये शर्त जरूर है कि महिला तेलंगाना की वैध निवासी होनी चाहिए। नामिनेशन ऑनलाइन ही दाखिल करनी है।

नामिनेशन के लिए कब है आखिरी तारीख?
हाइबिज विमेन्स लीडरशिप अवार्ड्स 2024 के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 फरवरी रखी गई है। रजिस्ट्रेशन लिंक है https://www.hybiz.tv/WLAwardsNomination, नामिनेशन दाखिल करने से पहले ध्यानपूर्वक पूरी प्रक्रिया को समझें। अपनी उपलब्धि के हिसाब से सही कैटेगरी का चयन करें। अगर नॉमिनेशन फाइल करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप awards@hybiz.tv या फिर मोबाइल नंबर 8340974747 पर संपर्क कर सकते हैं।

हाइबिज विमेन्स लीडरशिप अवार्ड्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?
इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को हासिल करने के लिए कुछ खास योग्यताओं का जिक्र किया गया है। इसमें अहम है कि संभावित अवॉर्ड ग्रहिता महिला तेलंगाना राज्य की वैध निवासी होनी चाहिए। उनके ऊपर किसी तरह का दीवानी या आपराधिक मामला नहीं चल रहा हो, साथ ही वो किसी बैंक या वित्तीय संस्थान के डिफॉल्टर न हों। आवेदक जूरी के बुलावे पर टेलीफोन माध्यम या व्यक्तिगत उपस्थिति और बातचीत के लिए तैयार हों। इसके अलावा कुछ अन्य सामान्य प्रकार की शर्तें भी आयद की गई हैं जिसके बारे में नॉमिनेशन लिंक पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।
– विजय कुमार

Bharati Cement