हैदराबाद/मुंबई: ILS हॉस्पिटल्स को संचालित करने वाली GPT हेल्थकेयर लिमिटेड का IPO 22 फरवरी को खुलने वाला है। जिसमें आप आगामी 26 फरवरी तक निवेश कर सकते हैं। 29 फरवरी को कंपनी की शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टिंग हो जाएगी। निवेशकों में असमंजस और वे सही ब्रोकरेज की सलाह की तलाश कर रहे हैं। क्या इस आईपीओ में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है।

यहां हम कुछ अहम जानकारियां पाठकों के साथ साझा करेंगे। दरअसल GPT हेल्थकेयर का IPO के जरिए 525.14 करोड़ जुटाने का इरादा है। कंपनी ₹40 करोड़ के 2,150,537 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉल सेल के जरिए ₹485.14 करोड़ के 26,082,786 शेयर बेचेंगे।

GPT हेल्थकेयर IPO का प्राइस बैंड ₹177 से ₹186 के बीच तय

Poultary

ये कंपनी कोलकाता बेस्ड है और ILS ब्रांड के इनके चार हॉस्पिटल्स संचालित हैं। 2 हॉस्पिटल्स कोलकाता में, 1 हावड़ा में और 1 अगरतला में हैं। चारों हॉस्पिटल्स में कुल 561 बेड हैं। ये मल्टीकेयर हॉस्पिटल सर्विस प्रदान करते हैं। कंपनी का इरादा शेयर मार्केट से जुटाए पैसों से दो तीन और अस्पताल खोलने का है। हालांकि मार्केट से हासिल रकम में 30 करोड़ रुपए सीधे तौर पर कर्ज चुकाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

ILS अस्पतालों की खासियत ये है कि ये सभी शहर के मध्य पॉश इलाके में हैं। साथ ही धनाढ्य वर्ग के लिए सिटी आउटस्कर्ट जाकर इलाज कराने की तकलीफ नहीं उठानी पड़ती है। लिहाजा इन्हें नेबरहुड स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का टैग मिला है। कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में महज 8 बेड से हास्पिटल की शुरुआत करने वाली आईएलएस अब अपने विस्तार कि तैयारी में है।

जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड प्रबंधन बीते दो सालों से IPO के जरिए बाजार में उतरने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी की जाती रही। ये बात भी सच है कि नई कंपनी की लिस्टिंग के लिए माहौल शेयर मार्केट में फिलहाल सकारात्मक है। आईएलएस के IPO में रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। सेबी के नियम के हिसाब से प्रॉफिटेबल कंपनी को रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35% हिस्सा रिजर्व रखना होता है, जिसका यहां पालन किया गया है । वहीं IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है। 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

कंपनी मार्केट में निवेशकों के अच्छे रुझान को देखते हुए बेहतर सब्सक्रिप्शन की उम्मीद कर रही है। हालांकि कंपनी के फाइनांशियल एनालिस्ट को ग्रे मार्केट प्रीमियम पर कोई भरोसा नहीं है। कंपनी एक्सपैंशन के लिहाज से बात करें तो नया हॉस्पिटल रायपुर में पंचवेरी नाका के पास बनने जा रहा है। जिसकी शुरुआत इसी साल हो सकती है। यह 152 बेड का हॉस्पिटल है। इसके अलावा झारखंड की राजधानी रांची में भी कंपनी नया अस्पताल बनाने जा रही है जिसकी शुरुआत 2027 तक हो सकती है। कंपनी के विस्तार का रुझान खासकर ईस्टन इंडिया में है जहां हेल्थ सेक्टर में अपेक्षाकृत कॉम्पिटिशन कम है। कंपनी की योजनाएं बेहतर है और उम्मीद की जा सकती है लॉन्ग टर्म के लिए कंपनी में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है।

(Hybiz.TV अपनी ओर से पाठकों को निवेश के लिए कोई सलाह नहीं देता है। आप एक्सपर्ट्स की परामर्श के बाद निवेश संबंधी निर्णय स्वयं लें।)

Bharati Cement