Four Trillion Dollar Economy
Four Trillion Dollar Economy

फोर्ब्स इंडिया ने 1 जुलाई, 2024 के IMF डाटा के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की लिस्ट जारी की है। इसके अनुसार भारत की GDP 3,942 बिलियन डॉलर पर पहुंच चुकी है। यानी 3.94 ट्रिलियन डॉलर(Four Trillion Dollar Economy) । दुनिया की टॉप-5 अर्थव्यवस्थाओं में भारत इस समय 5वें स्थान पर है। भारत से ऊपर चौथे स्थान पर जापान की GDP 4,112 बिलियन डॉलर है। चूंकी भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट इकोनॉमीज में सबसे ज्यादा है, इसलिए भारत की जीडीपी जल्द जापान को पार कर जाएगी।

क्या GDP ग्रोथ की वजह से G-7 समिट में शामिल होता है भारत?

आपको बता दें , इस साल G-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली में हुआ था। इसमें भाग लेने के लिए दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुख पहुंचे थे। हालांकि भारत इस ग्रुप का सदस्य नहीं है फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट में शामिल हुए थे। इससे पहले भी कई बार भारत इस समिट में शामिल हो चुका है। IMF के आंकड़ों की मानें तो दुनिया के 7 अमीर देशों के समूह G-7 द्वारा भारत को लगातार निमंत्रण मिलने की वजह इसकी GDP है। अभी भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है।

सबसे टॉप है अमेरिका

भारत से ऊपर चौथे स्थान पर जापान है। वहीं तीसरे स्थान पर जर्मनी है जिसकी जीडीपी 4,590 बिलियन डॉलर है। वहीं दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन है जिसकी जीडीपी 18,536 बिलियन डॉलर है। और सबसे टॉप पर अमेरिका है जिसकी GDP 28,783 बिलियन डॉलर है।

Poultary
Shashi Rai
Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here