Flipkart के ग्राहकों के लिए शानदार खबर है। जी हां, अब फ्लिपकार्ट ‘क्विक कॉमर्स’ में एट्री करने जा रही है। इससे ग्राहकों को अपने घर सामान मंगवाने के लिए एक-या दो दिन का इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि मात्र 15 मिनट में ही सामान घर पहुंच जाएगा। ग्राहकों को यह सुविधा Flipkart Minutes नाम की नई सर्विस के माध्यम से मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने Flipkart Quick नाम से अपनी सर्विस लॉन्च की थी, जिसमें 90 मिनट में डिलीवरी का टार्गेट रखा था।
Zepto से नहीं हो पाई थी डील
कंपनी ने अभी तक Flipkart Minutes को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक कंपनी जुलाई में इसको लॉन्च कर सकती है। इस साल की शुरुआत में अनुमान लगाए जा रहे थे कि कंपनी क्विक कॉमर्स में एंट्री कर सकती है। Zepto से डील नहीं हो पाने की वजह से इसकी चर्चा ज्यादा होने लगी थी।
ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं शामिल
क्विक कॉमर्स सेक्टर में BBNow, Zepto, Blinkit जैसी कंपनियां पहले से ही ग्राहकों को सेवा दे रही हैं। Flipkart Minutes के जरिए कंपनी ग्रॉसरी और दूसरे जरूरी सामान के साथ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस को भी शामिल कर सकती है।
Shashi Rai