नई दिल्ली, नरेंद्र मोदी सरकार में वित्त मंत्री ने अंतरिम आम बजट 2024 में कुछ ऐसी घोषणाएं की हैं जिससे आम लोगों को बड़ा फायदा मिल सकता है। वीडियो में समझिये आपके लिए क्या सौगात है मोदी सरकार की तरफ से?

अंतरिम बजट 2024 की खास बातें: जानिए आपको क्या मिला?

1. (Budget 2024: छत पर सोलर यूनिट लगवाएं, सालाना 18,000 रुपये होगी बचत)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि छतों पर सौर इकाई लगाने से एक करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली पाने में सक्षम होंगे. उन्होंने कहा कि यह योजना अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन पर लिए गए प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करती है. उन्होंने कहा, “मुफ्त सौर बिजली के इस्तेमाल और बची हुई बिजली वितरण कंपनियों को बेचने से परिवारों को सालाना 15,000-18,000 रुपये तक की बचत होगी.”

Poultary

2. (DBT के जरिए लोगों को मिली 34 लाख करोड़ रुपए की मदद)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अब तक देश में DBT के जरिए लोगों को 34 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से जनता के साथ- साथ सरकार को काफी फायदा हो रहा है और पिछले 10 सालों में सरकार ने डीबीटी के माध्यम से 34 लाख करोड़ रुपये की राशि आम लोगों को मुहैया करा चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषाण में बताया कि PM Jandhan अकाउंट के जरिए 34 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. इसका इस्तेमाल करके सरकार ने बड़े स्तर पर फंड को बचाया है.

3. (Budget 2024: Startups के लिए Tax से जुड़ी बड़ी खुशखबरी)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget 2024 में स्टार्टअप्स को मिलने वाली कुछ खास टैक्स छूट के फायदों की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि स्टार्टअप और सरकारी संपत्ति कोष अथवा पेंशन कोष द्वारा किए गए निवेश के लिए कुछ कर लाभ और साथ ही कुछ आईएफएससी (अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र) इकाइयों की कुछ आय पर कर छूट 31 मार्च, 2024 को समाप्त हो रही है, जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट भाषण देते हुए स्टार्टअप्स की खूब तारीफ की.

4. (Budget 2024: खाने के तेल में देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि सरकार तिलहनों (Oilseeds) के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देकर खाद्य तेलों (Edible Oils) के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की रणनीति बनाएगी और डेयरी किसानों (Dairy Farmers) को समर्थन देने के लिए एक व्यापक कार्यक्रम शुरू करेगी. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश करते हुए कहा कि सरकार फूड प्रोसेसिंग स्तर और किसानों की आय (Farmers Income) को बढ़ावा देने के लिए फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में निजी और सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा देगी.

  • विजय कुमार
Bharati Cement