Budget 2024-25: देश में सरकार गठन के बाद उम्मीद है कि अगले महीने के अंत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूरक बजट पेश करेंगी। इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। हर साल की तरह इस साल भी आम आदमी को बजट से काफी उम्मीदें है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि मध्यम वर्ग (मिडिल क्लास फैमिली) का देश के विकास में बड़ा योगदान है इसलिए उनकी भलाई और सुविधा हमारी प्राथमिकता है।
फरवरी में पेश हुआ था अंतरिम बजट
फरवरी के महीने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया था। जिसमें नई सरकार बनने से पहले तक के खर्चे और कमाई का ब्योरा दिया गया था। दरअसल हर पांच साल बाद जब लोकसभा चुनाव होता है तो नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाता है। इसको लेकर गुरुवार को नई दिल्ली में दूसरी बैठक हुई जिसमें बजट 2024-25 के संबंध में देश के बड़े अर्थशास्त्रियों के साथ वित्त मंत्री ने चर्चा की।
पिछले कार्यकाल में न्यू टैक्स रिजीम लॉन्च
पिछले कार्यकाल में केंद्र सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम को लॉन्च किया था। इसके तहत सरकार 7 लाख रुपये तक के सालाना इनकम पर आयकर छूट देती है, वहीं ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत 5 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होता है। इसके बाद दोनों पर 50 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी लागू होता है
Apple has made a groundbreaking decision that could reshape the global smartphone supply chain: by 2026, all iPhones destined for the U.S. market will...