Bangladesh Crisis: शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा जारी है, इस बीच वहां की संसद को राष्ट्रपति मोहम्मद शाहबुद्दीन ने भंग कर दिया है। इसके साथ ही बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा कर दिया गया है। वहीं अंतरिम सरकार बनाने को लेकर हलचल तेज है। बता दें, इस वक्त बांग्लादेश पर पूरी दुनिया की नज़र है। भारत में भी मंगलवार यानी 6 अगस्त को सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, इस दौरान शेख हसीना के देश छोड़ने और बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर चर्चा हुई।
सदमे में शेख हसीना
बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि- ”शेख हसीना सदमे में हैं, सरकार बात करने से पहले उन्हें कुछ समय दे रही है। हसीना भविष्य को लेकर खुद फैसला लेंगी।” आगे उन्होंने कहा कि वहां हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। यह चिंता का विषय हैं” इसके बाद दोनों सदनों को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने बताया कि सोमवार को शेख हसीना ने बेहद कम समय के अंदर भारत आने की अपील की थीं। वो सोमवार को दिल्ली पहुंची थीं।
ढाका के अधिकारियों के संपर्क में भारत
राज्यसभा में बांग्लादेश की स्थिति पर बयान देते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा- ” हम वहां मौजूद भारतीय समुदाय से लगातार संपर्क में हैं। बांग्लादेश में करीब 19 हज़ार भारतीय हैं, जिनमें से 9 हज़ार छात्रा हैं। कई छात्र जुलाई में भारत लौट आए थे। हम अल्पसंख्यकों के नज़रिए से भी हालात पर नज़र बनाए हुए हैं। बांग्लादेश में कई संगठन अल्पसंख्यकों की मदद के लिए आगे आए हैं। बॉर्डर पर तैनात फोर्सेज को मुस्तैद रहने को कहा गया है। हम पिछले 24 घंटों से ढाका के अधिकारियों के संपर्क में हैं।”
Shashi Rai