Adani Ports 24 जून से सेंसेक्स में शामिल हो रहा। इस दिन से इसके शेयर्स BSE(बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) सेंसेक्स पर कारोबार करेंगे। वहीं ‘विप्रो’ सेंसेक्स से बाहर हो जाएगी। बीते 6 महीने से Adani Ports के शेयर ने 45 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं बीते 6 महीने में विप्रो के शेयर ने मात्र 14 फीसदी ही रिटर्न दिया है।
इंडेक्स सेंसेक्स में क्यों होता है बदलाव?
बता दें समय-समय पर 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स में बदलाव किया जाता है। जो कंपनी खराब परफॉर्म कर रही होती है उसे बाहर कर, अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनी को शामिल किया जाता है, इसकी के तहत यह बदलाव किया जा रहा है।
निफ्टी में शामिल हैं अडाणी ग्रुप की दो कंपनियां
अडाणी पोर्ट्स के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडाणी हैं। गौतम अडाणी के बेटे करण अडाणी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। बता दें, अडाणी ग्रुप की कंपनियों में अडाणी पोर्ट्स पहली कंपनी है जिसे सेंसेक्स में शामिल किया जा रहा है। NSE (नेशनल स्टॉक एक्सजेंच) के निफ्टी 50 में अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स दोनों शामिल हैं।
Shashi Rai