New Record For ITR Filing
New Record For ITR Filing

New Record For ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग में इस साल नया रिकॉर्ड बना है। आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि 31 जुलाई की तय समय-सीमा तक रिकॉर्ड 7.28 करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए हैं। बता दें, पिछले साल 6.77 करोड़ ITR दाखिल किए गए थे। विभाग के मुताबिक 2024-25 के लिए दाखिल किए गए कुल 7.28 करोड़ आईटीआर में से नई टैक्स व्यवस्था के तहत 5.27 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं। वहीं पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत दाखिल रिटर्न की संख्या 2.01 करोड़ है।

डेडलाइन बढ़ाने की मांग की गई थी

दरअसल, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की समय-सीमा 31 जुलाई थी। इस समयसीमा के आखिरी दिन यानी 31 जुलाई को 69.92 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए। पहली बार रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 58. 57 लाख थी, जो टैक्स आधार के विस्तार का एक अच्छा संकेत है। बता दें, काफी संख्या में लोग टैक्सपेयर्स और सलाहकार विभाग से आईटीआर दाखिल करने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उनकी दलील थी कि आयकर दाखिल करने वाली वेबसाइट में कई तकनीकी दिक्कतें हैं, जिससे रिटर्न फाइल करने में बाधा आ रही है। लेकिन आयकर विभाग ने लोगों की मांग पर ध्यान नहीं दिया।

31 जुलाई की शाम सात बजे तक भरा गया टेक्स

विभाग ने सोशल मीडिया X के जरिए बताया कि कुल दाखिल आईटीआर में से 50 लाख से ज्यादा 31 जुलाई की शाम सात बजे तक दाखिल किया गया। साथ ही बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर दाखिल करने, कर भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए हेल्पडेस्क को दिन के सातों दिन 24 घंटे चालू रखा है। ई-फाइलिंग हेल्पडेस्क टीम द्वारा लगभग 10.64 लाख प्रश्नों का समाधान किया गया। एक्स (ट्विटर) पर ओआरएम के जरिये भी सॉल्यूशन उपलब्ध कराया गया। 

Poultary
Shashi Rai

Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here