हैदराबाद: महारत्न कंपनी भेल इंडिया लिमिटेड (BHEL India Ltd) को हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Haryana Power Generation Company Limited) से बड़ा ऑर्डर मिला है। जिसके बाद भेल इंडिया लिमिटेड के शेयर में उछाल की उम्मीद की जा रही है। कंपनी को 800 MW के अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल एक्सपैंशन यूनिट लगाने का ऑर्डर मिला है। अच्छी बात ये कि भेल इंडिया ने अपने ग्राहकों को एक साल के भीतर ही दो सौ फीसदी से अधिक मुनाफा दिलाया है। अब ताजा ऑर्डर के बाद कंपनी के मार्केट प्राइस में मजबूती आएगी।
BSE की आधिकारिक वेबसाइट मुताबिक, BHEL को 1×800 MW के अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल एक्सपैंशन यूनिट का EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन की डील मिली है। यह ऑर्डर हरियाणा के यमुना नगर स्थित दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की ओर से है। इसमें कंपनी ब्वॉयलर, टरबाइन, जेनरेटर जैसे कई तरह के कंपोनेंट की सप्लाई करेगी। 57 महीने में इस ऑर्डर को पूरा करना है। ऑर्डर की वैल्यु 5500 करोड़ रुपए से ज्यादा का है।
भेल इंडिया के शेयर करें अभी होल्ड
भेल इंडिया के शेयरधारकों को निश्चिंतता है क्योंकि बीते एक साल में कंपनी को कई बड़े ऑर्डर्स मिले हैं साथ नवरत्ना कंपनी के नाते लोगों का इस पर भरोसा भी है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आपने भेल के शेयर खरीद रखे हैं तो अगले छह महीने और बेहतर मुनाफे के लिए होल्ड कर सकते हैं। 13 फरवरी को कंपनी दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान होने वाला है, जिसके बाद शेयर में जबरदस्त उछाल की उम्मीद की जा रही है। इससे पहले 12 जनवरी को कंपनी को NLC इंडिया से 3×800 MW के प्रोजेक्ट के लिए EPC ऑर्डर मिला था। यह थर्मल पावर प्रोजेक्ट से संबंधित ऑर्डर है। इस ऑर्डर की वैल्यु करीब 15000 करोड़ रुपए थी।
BHEL का शेयर 230 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 243 रुपए है और लो 66 रुपए है। ऑल टाइम हाई 391 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 80350 करोड़ रुपए से ज्यादा है. एक महीने में इस स्टॉक में 18 फीसदी, तीन महीने में 85 फीसदी, इस साल अब तक करीब 20 फीसदी, छह महीने में करीब 130 फीसदी, एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा और तीन साल में करीब 480 फीसदी का उछाल आया है। भेल इंडिया की इस हिस्ट्री को देखने के बाद साफ है कि यहां सुरक्षित निवेश की पूरी गुंजाइश है।
(Hybiz.TV मार्केट एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक यह आलेख जारी करता है। निवेशकों के लिए कोई भी राय हमारी ओर से गारंटी के तौर पर नहीं ली जाय। )