अब वो दिन दूर हो गए, जब दुकान-दुकान जाकर सामान खरीदना पड़ता था और अच्छा भोजन की तलाश में होटल ढूंढना पड़ता था। जी हां, अब घर बैठे आपको मन चाहे सामान और भोजन मिल जाते हैं। इतना ही नहीं, ऐसे कई ऐप हैं जो मात्र कुछ मिनट में ही आपके घर तक सामान भिजवा देते हैं। इसी को आगे बढ़ाते हुए ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जोमैटो अब मात्र 15 मिनट में आप जहां चाहें वहां खाना डिलीवर कर रहा है। कंपनी की तरफ से इसके ऐप पर ग्राहकों के लिए 15 मिनट में फूड डिलीवरी करने का नया ऑप्शन दिया गया है। लेकिन यह सुविधा पाने के लिए रेस्टोरेंट से डिलीवरी लोकेशन 1.5 किलोमीटर से कम होना चाहिए।

इससे पहले दिसंबर 2024 में कंपनी की क्विक-कॉमर्स सब्सिडियरी ब्लिंकिट ने ‘बिस्ट्रो’ लॉन्च किया था। इसके जरिए कंपनी मात्र 10 मिनट में स्नैक्स, मील्स और बेवरेजेस की डिलीवरी करने का दावा करती है।

फूड डिलीवर करने वाली कंपनियों के शेयर में बड़ी गिरावट

एक तरफ जहां इन कंपनियों के बीच फास्ट डिलीवरी का कंप्टिशन चल रहा है, वहीं शुक्रवार को ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनियों के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई। जोमैटो और स्विगी के शेयरों में 3.6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट ऐसे वक्त में आई है जब नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने जोमैटो और स्विगी के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से संपर्क किया है।

Poultary

जोमैटो और स्विगी निजी लेबलिंग कर रहे हैं

NRAI के अध्यक्ष सागर दरयानी के मुताबिक वो इस बात से सहमत नहीं हैं कि जोमैटो और स्विगी निजी लेबलिंग कर रहे हैं और खुद ही भोजन बेच रहे हैं। उनका कहना है कि यह रणनीति न केवल इन मंच पर निर्भर रेस्तरां के कारोबार को खत्म करती है, बल्कि कॉपीराइट अधिनियम और संबंधित कानूनों के तहत मुश्किल भी खड़ी करती है।

Shashi Rai
Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here