अमेरिका में एक बार फिर ‘ट्रंप राज’ हो गया है। वहीं कमला हैरिस ने ट्रंप को कड़ी टक्कर दी लेकिन चुनाव जीतने में सफल नहीं हो पाईं। जीत हासिल करने के बाद ट्रंप ने डांस कर जश्न मनाया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि- ‘अमेरिका को एक बार फिर महान बनाऊंगा। भगवान ने मेरी जान इसी दिन के लिए बचाई थी। साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों का
ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा लगाया और कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। ट्रंप ने कहा कि हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। अलास्का, नेवादा और एरिजोना की जीत को उन्होंने खास बताते हुए कहा कि यह अमेरिका के इतिहास की सबसे शानदार जीत है। ट्रंप ने एलन मस्क की तारीफ की। मस्क को स्टार बताया।
इस जीत के साथ ट्रंप चार साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। वे 2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।
ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को 277 सीटें मिलीं
बता दें, अमेरिका की 538 सीटों में से ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को 277 सीटें मिली हैं, जबकि बहुमत के लिए 270 सीटों की जरूरत होती है। वहीं कमला हैरिस को 224 सीटों पर जीत हासिल हुई है। दोनों के बीच 43 सीटों का अंतर है।
पीएम मोदी ने दी ट्रंप को जीत की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट में लिखा है कि ”मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने पर मैं हृदय से बधाई देता हूं। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।”
Shashi Rai