PM Modi's big announcement regarding health on Dhanteras
PM Modi's big announcement regarding health on Dhanteras

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के दिन आयुष्मान योजना के नए चरण की शुरुआत की। इसके तहत अब देश में 70 साल से ज्यादा वर्ष के बुजुर्गों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। यह सुविधा किसी भी आय वर्ग के बुजुर्गों को मिलेगी। आपको बता दें अब तक इस स्कीम में कमजोर आय वर्ग के परिवारों को ही शामिल किया गया था, लेकिन बुजुर्गों के लिए सरकार ने आय लिमिट की बाधा को खत्म कर दिया है। पीएम मोदी अपने हाथों से कई बुजुर्गों को कार्ड भी सौंपे। इस दौरान देश के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

यह फैमिली आयुष्मान प्लान से अलग होगा

बुजुर्गों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PMJay)के तहत यह लाभ मिलेगा। कैबिनेट ने इसे 11 सितंबर 2024 को मंजूरी दे दी थी। इस योजना के लाभार्थियों को अलग से कार्ड दिया जाएगा। यह फैमिली आयुष्मान प्लान से अलग होगा। इसके अलावा जिन परिवारों को पहले ही इस योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें अलग से 5 लाख रुपए का टॉप अप परिवार के बुजुर्ग सदस्य के लिए हर साल मिलेगा। इससे सिर्फ बुजुर्ग का ही इलाज होगा। प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस योजनाओं और ईएसआई स्कीम का फायदा लेने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज

इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है। इसके लिए कोई शर्त नहीं रहेगी। इनकम, पेंशन, बैंक बैलेंस, जमीन या पुरानी बीमारी के आधार पर किसी बुजुर्ग को इस योजना के दायरे से बाहर नहीं रखा जा सकता है। इसके तहत किसी बीमारी में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च को कवर किया जाएगा। इसके अलावा सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन और दवाइयों का खर्च भी इसमें शामिल होगा।

Poultary
Shashi Rai 
Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here