Biryani Remains the Top Choice in 2024, Most Ordered Dish in the Last 9 Years
Biryani Remains the Top Choice in 2024, Most Ordered Dish in the Last 9 Years

2024 में भी लोगों की पहली पसंद बनी बिरयानी, पिछले 9 सालों सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाला डिश

भारत में बर्थडे हो या कोई और सेलिब्रेशन बिना भोजन के पार्टी कंप्लीट नहीं होती। यह देश जितना बड़ा है, यहां ‘डिश’ की लिस्ट भी उतनी ही लंबी है। हर स्टेट का अपना फूड है। कहीं लिट्टी-चोखा, तो कहीं इडली-डोसा और ना जाने क्या-क्या, पर ‘बिरयानी’ एक ऐसी डिश है जो देशभर में बड़े चाव से खाई जाती है। यही वजह है कि पिछले 9 सालों से यह डिश लोगों की पहली पसंद है।

1 मिनट में 158 बिरयानी ऑर्डर हुई

2024 में भी ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर स्विगी (swiggy)की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल भारत में हर एक सेकेंड में दो बिरयानी और 1 मिनट में 158 बिरयानी ऑर्डर हुई है। बताया गया है कि 2024 में 8.3 करोड़ ऑर्डर के साथ बिरयानी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश की लिस्ट में सबसे आगे रही। वहीं मसाला डोसा 2.3 करोड़ ऑर्डर के साथ दूसरे नंबर पर रहा।

Poultary

छोले, आलू पराठा और रसमलाई का भी दिखा क्रेज

दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में छोले, आलू पराठा और कचौरी सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई। इसके अलावा ट्रेनों में बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई। वहीं इस साल मिठाइयों में रसमलाई और सीताफल आइसक्रीम लोगों को खूब भाए।

एक शख्स ने 49, 900 रुपए का पास्ता ऑर्डर किया!

स्विगी रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु के एक ग्राहक ने इस साल कुल 49, 900 रुपए का पास्ता ऑर्डर किया। चिकन रोल 24.8 लाख ऑर्डर के साथ सबसे पसंदीदा स्नैक्स रहा। चिकन मोमोज भी लोगों को खूब पसंद आया।

Shashi Rai
Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here