18th lok sabha
18th lok sabha

सोमवार से 18th lok sabha सत्र की शुरुआत हो चुकी है। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने lok sabha के नेता और सांसद के रूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के बाद बाकी सांसदों को शपथ दिलाई गई।

 

सांसदों का शपथ ग्रहण नए संसद भवन में

प्रधानमंत्री मोदी ने 18th lok sabha सत्र शुरू होने से पहले अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद पहली बार नव निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण नए संसद में हो रहा, इससे पहले पुराने संसद भवन में होता था। आज का दिन गौरवशाली है, इस मौके पर वह सभी नव-निर्वाचित सांसदों का हार्दिक स्वागत करते हैं और शुभकामनाएं देता हूं।

Poultary

2047 तक विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य

पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी बार देश की जनता ने हमें चुना है। हमारी नीयत और नीतियों पर मुहर लगाई है। ‘श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत’ बनाने के संकल्प के साथ 18वीं लोकसभा की शुरुआत हो रही है, संसद का ये गठन भारत के सामान्य मानवी के संकल्पों की पूर्ति का है। नए उमंग, नए उत्साह के साथ नई गति, नई ऊंचाई प्राप्त करने का अवसर है। 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य लेकर आज 18वीं लोकसभा का प्रारंभ हो रहा है।

Shashi Rai
Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here