आज, 4 दिसंबर को सेंसेक्स 110 अंक की बढ़त के साथ 80,956 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 10 अंक की बढ़त रही और यह 24,467 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी देखने को मिली।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट और 20 में बढ़त रही। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में PSU बैंकिंग और रियल्टी में 2% से अधिक की तेजी रही। HDFC लाइफ 2.59% की बढ़त के साथ निफ्टी का टॉप गेनर रहा, जबकि एयरटेल 2.33% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा।
इन शेयरों में तेजी
निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी एचडीएफसी लाइफ में 2.52 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.67 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 1.42 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल में 1.38 फीसदी और एनटीपीसी में 1.37 फीसदी देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट भारती एयरटेल में 2.28 फीसदी, सिप्ला में 2.21 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.77 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.63 फीसदी और अडानी पोर्ट्स में 1.62 फीसदी देखने को मिली।
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 1.44% और चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.42% गिरा, जबकि जापान का निक्केई 0.07% बढ़ा।
NSE के डेटा के अनुसार, 3 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹3,664 करोड़ के शेयर खरीदे, वहीं घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹250 करोड़ के शेयर बेचे।
Shashi Rai