दुनियाभर में लोगों की पहली पसंद बने iPhone को भारत में भी हाथों-हाथ लिया जाता है। इसलिए भारत में मिले इस रिस्पॉन्स को देखते हुए एपल ने जल्द भारत में चार और फ्लैगशिप स्टोर खोलने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी कंपनी के CEO टिम कुक ने तिमाही नतीजे आने के बाद की है। कुक के मुताबिक, ”आईफोन की बिक्री ने विश्व स्तर पर नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। भारत में भी रिकॉर्ड हाई रेवेन्यू दर्ज किया गया है। एपल ने सितंबर तिमाही में ग्लोबली 94.9 बिलियन डॉलर रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल से 6 फीसदी ज्यादा है। आपको बता दें, अभी मुंबई और दिल्ली में एप्पल का एक-एक स्टोर मौजूद है।
के आईपैड ने भी भारत में रेवेन्यू का रिकॉर्ड बनाया
चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर लुका मेस्त्री के मुताबिक, ”आईफोन के अलावा कंपनी के आईपैड ने भी भारत में रेवेन्यू का रिकॉर्ड बनाया है। आगे लुका ने कहा कि विकसित बाजारों में बढ़ोतरी के अलावा, हमने मेक्सिको, ब्राजील, मध्य पूर्व, भारत और दक्षिण एशिया में डबल डिजिट ग्रोथ के साथ कई छोटे बाजारों में भी मजबूत प्रदर्शन देखा है। वहीं सीनियर रिसर्च एनेलिस्ट प्राचीर सिंह ने बताया कि एपल ने तेजी से छोटे शहरों में विस्तार किया है। यूजर तेजी से प्रीमियम स्मार्टफोन में निवेश कर रहे हैं। एपल अपनी एस्पिरेशनल इमेज के कारण प्रिमियम बायर्स लिए टॉप चॉइस बना हुआ है।
6 बिलियन डॉलर के ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन का एक्सपोर्ट
दरअसल, बीते दिनों ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि एपल ने अप्रैल से सितंबर के बीच छह महीनों में भारत से 6 बिलियन डॉलर के ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन का एक्सपोर्ट किया है।