जब से US में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनी है, बिटकॉइन लगातार छलांग लगा रहा है। गुरुवार यानी 5 दिसंबर को बिटकॉइन 7% से ज्यादा बढ़कर रिकॉर्ड उच्च स्तर 102,585 डॉलर पर पहुंच गया है। बता दें, एक साल पहले यानी 6 दिसंबर को 2023 को ये 43,494 डॉलर पर था, जो अब 102,585 डॉलर (86.91 लाख रुपए) पर पहुंच गया है।
क्रिप्टो करेंसी क्या है?
क्रिप्टो करेंसी एक नेटवर्क बेस्ड डिजिटल करेंसी है। इसे कंपनी या इंडिविजुअल कोई भी टोकन के रूप में जारी कर सकता है। इन टोकन्स का यूज जारी करने वाली कंपनी के गुड्स और सर्विसेज खरीदने के लिए ही होता है। इसे किसी एक देश के करेंसी की तरह कंट्रोल नहीं किया सकता है। यह पूरी तरह से ऑनलाइन होता है। साल 2009 में सबसे पहले क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन को ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के तौर पर रिलीज किया गया था।
भारत में 30% लगता है टैक्स
भारत में क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर 30 फीसदी टैक्स देना पड़ता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2022 में क्रिप्टोकरेंसी या एनएफटी या अन्य क्रिप्टो एसेट से होने वाली कमाई पर 30 फीसदी तक कर वसूलने का ऐलान किया था। दरअसल, क्रिप्टोकरेंसी को रिटर्न की बात करें तो इसमें निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल रहा है। यह एक तरह से मल्टीबैगर रिटर्न वाला एसेट बन गया है।
Shashi Rai