डोमिनिका PM मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से करेगा सम्मानित, कोरोना काल में भारत ने की थी बड़ी मदद
डोमिनिका PM मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से करेगा सम्मानित, कोरोना काल में भारत ने की थी बड़ी मदद

कैरेबियाई देश डोमिनिक ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करने की घोषणा की है। पीएम मोदी को गुयाना में भारत-कैरिकॉम समिट के दौरान डोमिनिका के राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन यह पुरस्कार देंगे। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 से 21 नवंबर के बीच गुयाना के दौरे पर रहेंगे। डोमिनिका प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि, ”फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके की 70 हजार खुराक की आपूर्ति की थी। यह ऐसा उपहार था जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को समर्थन देने में सक्षम बनाया।”

यह सम्मान पीएम मोदी के आगामी अफ्रीकी दौरे से पहले घोषित किया गया और डोमिनिका सरकार द्वारा इस पुरस्कार को मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा किए गए सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए पेश किया जाएगा।

डोमिनिका प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से आये बयान में यह भी कहा गया है कि पीएम मोदी जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए पुरस्कार की पेशकश स्वीकार की। इसके मुताबिक पीएम मोदी ने इन मुद्दों को हल करने में डोमिनिका और कैरिबियन के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

Poultary

बता दें, अब तक 13 देश पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं। इसी साल रूस ने 9 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑनर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से नवाजा था। वे यह सम्मान पाने वाले भारत के पहले और चौथे गेर रूसी व्यक्ति बने। इसके अलावा भूटान, अफगानिस्तान, बहरीन, सऊदी अरब, फ्रांस, मिस्र, फिजी, पापुआ न्यू गिनी, पलाऊ, अमेरिका, मालदीव भी पीएम मोदी को सम्मानित कर चुके हैं।  

Shashi Rai
Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here