LG
LG

LG ने दुनिया का पहला स्ट्रेचेबल डिस्प्ले पेश कर सबको हैरान कर दिया है! कंपनी का दावा है कि यह स्ट्रेचेबल डिस्प्ले अपनी साइज का 50 फीसदी तक बिना इमेज क्वालिटी खराब किए स्ट्रेच हो सकता है। कंपनी ने अपने इस स्ट्रेचेबल डिस्प्ले का प्रोटोटाइप पेश करते हुए कहा कि यह 12 इंच का डिस्प्ले है, इसे खींचकर 18 इंच तक किया जा सकता है और यह 100 पिक्सल प्रति इंच का रेजलूशन मेनटेन कर सकता है। आपको बता दें, इससे पहले भी कंपनी ने 2022 में अपने एक स्ट्रेचेबल डिस्प्ले का प्रोटोटाइप शोकेस किया था।

LG का यह फ्लेक्सिबल डिस्प्ले माइक्रो LED से बना है, जिसे 10 हजार बार लगातार स्ट्रेच किया जा सकता है। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि डिस्प्ले एक्सट्रीम टेम्परेचर पर भी काम करता है। इस डिस्प्ले को टच जेस्चर से कंट्रोल किया जा सकता है। यही नहीं इसे आप अपने हाथों में पहन भी सकते हैं।

इसका स्ट्रेचेबल डिस्प्ले बेहद पतला है और यह वजन में भी काफी हल्का है। कंपनी अपने इस स्ट्रेचेबल डिस्प्ले को ऑटोमोटिव, वियरेबल सेक्टर समेत अन्य इंडस्ट्री के लिए डिजाइन कर रही है। LG का यह फ्लेक्सिबल डिस्प्ले आने वाले समय में लॉन्च होने वाले कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन, टैबलेट या फिर वियरेबल डिवाइस में यूज किया जा सकता है।

Poultary

बता दें, दक्षिण कोरियाई कंपनी इससे पहले भी स्ट्रेचेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी बना चुकी है, जिसमें खींचकर लंबा किया जा सकता है। हालांकि यह टेक्नोलॉजी अभी प्रोटोटाइप स्टेज में है।

Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here