ओलंपिक-2036 की मेजबानी के लिए भारत ने पेश की दावेदारी
ओलंपिक-2036 की मेजबानी के लिए भारत ने पेश की दावेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से कहा था कि भारत ओलिंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी करेगा। अब खबर है कि भारत ने ओलंपिक गेम्स- 2036 की मेजबानी हासिल करने के लिए दावेदारी पेश कर दी है। इसके तहत इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA)ने इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल (IOC) को पत्र लिखा है।  

दरअसल, 2032 तक के लिए ओलंपिक मेजबान तय हो चुके हैं। साल 2028 के ओलंपिक लॉस एंजिल्स में होंगे, जबकि 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर को दी गई है। इसके बाद 2036 में यदि भारत ओलंपिक गेम्स की मेजबानी हासिल कर लेता है, तो यह पहला मौका जब यहां ओलंपिक गेम्स का आयोजन होगा।  

बता दें, भारत अब तक 3 मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी कर चुका है। भारत में 1982 और 1951 में एशियन गेम्स हुए थे। इसके बाद साल 2010 में देश ने कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी।

Poultary

इस साल पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन फ्रांस के पेरिस शहर में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक किया गया। भारत ने कुल 6 मेडल जीते थे। जिनमें से एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इन 6 मेडल के साथ भारत मेडल टेबल में 71वें स्थान पर है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे, जिसमें नीरज चोपड़ा का एक गोल्ड मेडल शामिल था। आपको बता दें, टोक्यो ओलंपिक की मेडल टेबल में भारत 48वे पायदान पर रहा था।

Shashi Rai
Bharati Cement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here