इजराइल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को इजराइल ने अपने हमले के दौरान मार गिराया है। IDF ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की जरूरत नहीं है। वह आतंक नहीं फैला पाएगा। वहीं टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, IDF ने कहा कि उन्होंने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 27 सितंबर को बंकर बस्टर बम में हवाई हमला किया था, जहां हिजबुल्लाह चीफ भी मौजूद था।
हिजबुल्लाह ने नहीं की पुष्टि
हालांकि हिजबुल्लाह की तरफ से अभी तक नसरल्लाह के मौत की पुष्टि नहीं की गई है। बता दें, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को UN में भाषण देने के बाद अपने होटल रूम से हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला करने की इजाजत दी थी। इजराइली प्रधानमंत्री ऑफिस की तरफ से एक तस्वीर जारी की गई थी, जिसमें वे लैंडलाइन फोन से लेबनान में हमले का आदेश दे रहे हैं।
हिजबुल्लाह चीफ की बेटी भी मारी गई
बदा दें, इजराइली मीडिया हाउस चैनल 12 ने नसरल्लाह के अलावा उसकी बेटी जैनब की मौत का भी दावा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिजबुल्लाह चीफ के बेटी का शव उस कमांड सेंटर के मलबे में मिला है, जिस पर इजराइल ने हमला किया था। उन्होंने कहा कि लेबनान के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
Shashi Rai